Virat Kohli And Babar Azam Afro-Asia Cup: क्रिकेट की दुनिया में अक्स ऐसे बहुत टूर्नामेंट होते हैं, जिसमें अलग-अलग देशों के खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आते हैं. भारत में चाहें आईपीएल को देख सकते हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के साथ बाकी देशों के खिलाड़ी खेलते हैं. अगर आपसे कोई कहे कि अब विराट कोहली और पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं.

यह सब सुनकर आपको अचंभा लग रहा होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा सौ फीसदी सच भी साबित हो सकता है. बाबर आजम ही नहीं पाकिस्तान और भारत के कई खिलाड़ी एक ही टीम में खेलते नजर आने की उम्मीद है. दरअसल, अफ्रो-एशिया कप में विराट कोहली और बाबर आजम साथ खेलते नजर आने की उम्मीद है.

एक बार फिर अफ्रो एशिया कप शुरू हो सकता है, जो फैंस के लिए किसी गुड न्यूज की तरह होगा. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से तो कुछ नहीं कहा गया है. मीडिया की रिपोर्ट्स में अफ्रो-एशिया के शुरू होने का दावा किया जा रहा है.

अफ्रीकन क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन का बड़ा दावा

अफ्रो-एशिया एक बार फिर शुरू हो सकता है, जिसकी चर्चा क्रिकेट प्रेमियों में भी काफी चल रही है. इन खबरों के बीच अफ्रीकन अफ्रीकन क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन समोद दामोदर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट 2007 में खेला गया था, जिसमें एशिया इलेवन और अफ्रीका इलेवन आमने-सामने आए थे.

अब अगर दोबारा इस कप की शुरुआत की जाती है तो विराट कोहली और बाबर आजम जैसे तमाम भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं. दामोदर फोर्ब्स की मानें तो निजी रूप से मुझे खराब लगा कि यह नहीं हुआ है. एसीए के माध्यम से जरूरी रफ्तार नहीं मिली, लेकिन इस पर फिर से विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुझे लगता है यह मूल रूप से समझ की कमी थी और इस अवधारणा पर ध्यान न देना था.

उथल-पुथल के चलते शुरू नहीं हो सका टूर्नामेंट

बीते दो वर्ष पहले 2022 में टूर्नामेंट करीब दोबारा से शुरू होना था, लेकिन एशियन क्रिकेट एसोसिएशन में हुई भीतरी उथल-पुथल की वजह से यह नहीं हो सका. आगे दामोदर ने कहा कि ये मैच राजनीतिक रूप से मौजूद बाधाओं को तोड़ने का काम करता है. इतना ही नहीं क्रिकेट मजबूत संबंधों में एक पुल का काम करता है. मैं निजी रूप से यह नहीं मानता कि खिलाड़ी एक-दूसरे के विरोधी हैं, इसलिए मुझे यकीन है कि वे इसके लिए तैयार होंगे.

Latest News