पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाजों की जब भी बात होगी तो बाबर आजम का नाम जरूर आएगा । अक्सर उनके समर्थक उनकी तुलना the great विराट कोहली से करते है । लेकिन हाल के समय मे बाबर आजम का form खराब है और इस वजह से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है । लेकिन चॅम्पियन कप के एक मुकाबले में बाबर आजम ने अपने form में वापसी के संकेत दे दिए है । 

बता दें कि सोमवार को स्टैलियंस और मार्खोर्स टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में बाबर आजम  ने युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी के एक ओवर में लगातार पांच चौके लगाए।

बता दें कि बाबर आजम तीसरे नंबर पर batting करने आए और उसके बाद उन्होंने शानदार खेल का नजारा दिखाया । दहानी ने इनिंग का आठवाँ ओवर फेंका जिसमें बाबर आजम ने पाँच चौंके लगा दिए । इस इनिंग में बाबर ने 45 गेंदों का सामना किया और शानदार 45 रन बनाए । इस दौरान उनके bat से 8 चौंके भी निकले। 

इससे पहले बाबर आजम लायंस के खिलाफ मैच में भी शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए थे। उन्होंने इस मैच में 76 रनों की पारी खेली थी। उनके बल्ले से 96 के स्ट्राइक रेट से कुल 9 चौके निकले थे। बाबर ने दोनों पारियों में कुल 121 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन से उन्हें फिर से आत्मविश्वास मिलेगा।

गौरतलब है कि बाबर आजम  ने पिछली 16 टेस्ट पारियों में कोई अर्धशतक नहीं लगाया है। उन्होंने 16 पारियों में सर्वाधिक 41 रन बनाए हैं। वनडे में भी यही हाल है। उन्होंने वनडे में एक-दो पारियां जरूर खेली हैं। दो बार उनके बल्ले से अहम पारियां निकलीं।

 

Latest News