Asus Rog Phone 5: तो मेरे दोस्त आप लोग जानते ही होंगे की मार्केट में गेमिंग कितना ज्यादा ट्रेंड कर रहा है तो ऐसी ट्रेन को देखते हुए Asus एक ऐसी कंपनी है जिसने गेमिंग स्मार्टफोन के मामले में अपना दबदबा बना रखा है अक्सर अपने दमदार गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च करती रहती है वैसे ही तो उस ट्रेंड्स को देखते हुए Asus ने अपने एक बेहतरीन स्मार्टफोन को लांच किया था जिसका नाम Asus Rog Phone 5 है इस स्मार्टफोन ने पहले भी मार्केट में बहुत तहलका मचाया था और फिर से यह स्मार्टफोन ट्रेंड कर रहा है तो चलए जानते है इस स्मार्टफोन के बारे में के क्या है इस में खास।

Asus Rog Phone 5 का डिस्प्ले

सबसे पहले बात करते है इस धांसू स्मार्टफोन के शानदार स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में तो इस शानदार स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, और 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के मिलती है। इसका 1080 x 2448 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन और 395 ppi की पिक्सल डेंसिटी, आप को तगड़ी गेमिंग और हाई क्वालिटी वीडियोस देखने में मदद करती है। सिर्फ ही नहीं इसमें आप को Corning Gorilla Glass Victus की प्रोटेक्शन भी दी गई है, जिससे डिस्प्ले स्क्रैच-फ्री और डैमेज-रेसिस्टेंट रहता है।

Read More:Best Mileage Cars in India- Maruti, Honda और Tata जैसी गाड़ियों की कौन-सी कार देती है सबसे ज़्यादा माइलेज

Read More: राहुल, पंत या ध्रुव जुरेल किसे मिलेगा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मौका? जानिए बड़ी खबर

Asus Rog Phone 5 का प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

अब बात की जिए इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर और परफॉर्मेंस के बारे में तो इसमें Qualcomm SM8350 Snapdragon 888+ 5G चिपसेट दिया गया है, जो 5nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। इसमें आप को ऑक्टा-कोर CPU है, जिसमें 1×2.99 GHz Cortex-X1, 3×2.42 GHz Cortex-A78 और 4×1.80 GHz Cortex-A55 कोर इन्क्लूड हैं। इसके साथ ही, Adreno 660 GPU इसे ग्राफिक्स के मामले में भी शानदार बनाता है। अब आप हाई-एंड गेम्स खेलो या फिर मल्टीटास्किंग करो ये आप को एक लैग फ्री एक्सप्रिएंस देगी।

Asus Rog Phone 5 का कैमरा सेटअप

Asus कंपनी ने फोटोग्राफी का भी पूरा धेयान रखा है। इस शानदार स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलती है जिसमे 64 MP का प्राइमरी कैमरा, 13 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5 MP का मैक्रो कैमरा है। जिस से आप काफी अच्छी अच्छी फोटोज क्लिक कर सकते है। इतना ही नहीं कैमरा में LED फ्लैश, HDR, और पैनोरमा जैसे मोड्स भी इन्क्लूड हैं। इस स्मार्टफोन में आप को 24 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो HDR सपोर्ट के साथ आता है।

Asus Rog Phone 5 का बैटरी और चार्जिंग

अगर बात की जाये इस स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में तो इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी है जिससे एक बार चार्ज करो और पुरे दिन टेंशन फ्री हो जाओ। फिर भी आप को चार्जिंग की टेंशन होती है तो इसमें आप को 65W की फास्ट चार्जिंग दी गई है जिससे आप अपने स्मार्टफोन को सिर्फ 52 मिनट में 100% चार्ज कर सकते है। अगर ये काम लग रहा है तो इसमें आप को 10W रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है जिस से आप कसी अदर डिवाइस को चार्ज कर सकते है।

Read More:Upcoming Cars in India- सितंबर 2024 में लॉन्च होने वाली ये शानदार नई कारें

Read More: Health Tips: बॉडी में रहता लगातार दर्द और शरीर रहता है टूटा सा तो डाइट में शामिल करें इन फाइबर रिच फूड्स को!

Asus Rog Phone 5 का प्राइस

तो चलिए फाइनली हम बात करते है इस शानदार स्मार्टफोन के प्राइस के बारे में जिस का आप को बेसबरी से इंतज़ार था। इस स्मार्टफोन का प्राइस flipkart पे सिर्फ ₹49,999 है। तो मेरे भाई अगर ये स्मार्टफोन आपके नीड्स को फील कर रहा है तो ज्यादा सोचिए मत क्युकी ये जल्दी ही आउट ऑफ़ स्टोके हो जाती है

Latest News