Asia richest village: भारत को आमतौर पर दुनिया एक गरीब देश के तौर पर जानती है। यहाँ पर बिहार जैसे राज्य भी है जहां प्रति व्यक्ति सालाना ये 50 हजार से भी कम है , देश में आज भी एक तिहाई से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे है । लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि भारत मे एक गाँव ऐसा भी है जो धन दौलत में बड़े शहरों को टक्कर देता है , इस गाँव को एशिया का सबसे अमीर गाँव कहा जा  रहा है । आइए जानते है इस गाँव के बारे में? 

गुजरात राज्य में स्थित माधापार गांव (Asia richest village की कुल आबादी लगभग 32,000 है। भुज के आउटर एरिया में मौजूद इस गांव में देश के लगभग हर बड़े बैंक की ब्रांच मिल जाएगी। इस गांव की अमीरी का राज यहां के लोगों के वो परिजन हैं, जो देश से बाहर रहते हैं।

अब आपके दिमाग में ये तो आ रहा होगा कि जब इस गाँव के अधिकतर लोग विदेशों में रहते हैं तो फिर यहाँ पर इतना पैसा आ कहाँ से रहा है? तो बता दें कि ये गाँव पटेलों का है जो दुनिया भर में अपने फैले हुए व्यापार की वजह से जाने जाते है । ये लोग दुनिया भर में व्यापार करते है और वहाँ से अपने परिजनों के पास रुपया भेजता है जिस वजह से ये गाँव इतना ज्यादा अमीर है । 

बताते चलें कि माधापार गांव के ज्यादातर लोग अफ्रीकी देशों में रहकर वहां के कंस्ट्रक्शन बिजनेस देखते हैं। इस बात से साफ है कि इस गांव के लोग कितने पढ़े लिखे है। उन्हें पैसे की वेल्यू की अच्छी तरह समझ है। सिर्फ अफ्रीकी देशों ही नहीं बल्कि यहां के लोग ब्रिटेन, कैनेडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी रहते हैं।

 

Latest News