Relationship Advise: हर लड़की की ये इच्छा और ख्वाइश होती है कि उसका पार्टनर प्यार करने वाला रोमांटिक और केयरिंग हो, जो उसका ध्यान रखे और साथ में रेस्पेक्ट भी करे।ऐसे में कई बार लड़कियां लुक वाइज भी थोड़ा जजमेंटल हो जाती हैं कि इस तरह का दिखने वाला लड़का ऐसा होगा, उसका स्वाभाव ऐसा होगा। कई तरीकों के थॉट उनके मन में आने लग जाते हैं। लेकिन जब बात एक हैल्थी रिलेशनशिप की हो तो सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है कि अच्छे व्यक्तित्व का होना। क्यूंकि अगर व्यक्तित्व अच्छा है तो पार्टनर के संग सुकून से लाइफ को गुजारा जा सकता है।

लेकिन, इन सब के बावजूद हाल ही में एक स्टडी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि सफलता दर काफी हद तक व्यक्ति के चेहरे में नजर आने लग जाते हैं। इस स्टडी की खास बात ये है कि इसमें ये भी बात बताई गई है कि दाढ़ी रखने वाले पुरुष, दाढ़ी नहीं रखने वाले पुरुषों की तुलना में ज्यादा रोमांटिक होते हैं।

जानिए कि कहाँ की गई

आर्काइव्स ऑफ़ सेक्सुअल बेहेवियर में प्रकाशित एक रिसर्च का हवाला देते हुए इस स्टडी में इस बात का जिक्र किया गया है कि जो भी पुरुष दाढ़ी रखते हैं, वे ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि नए पार्टनर की खोज में हों। ये लोग अपने मौजूदा पार्टनर के साथ खुश रहना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके आलावा क्लीन शेव रहने वाले पुरुष ज्यादातर देखें गए हैं कि नए पार्टनर के नए पार्टनर की खोज में रहते हैं। इस रिसर्च में और बात करें तो रिलेशनशिप में हुए इस अध्यन में 18 साल से लेकर के 40 साल की उम्र वालों के बीच किया गया है । जिसमें तक़रीबन 400 से अधिक पुरुष शामिल थे ।

अब समझिए कि क्या है आखिरकार कनेक्शन बियर्ड से

दरअसल, दाढ़ी वाले पुरषों और उनके द्वारा निभाए जाने वाले रिश्तों के प्रति उनकी सोंच और परख को लेकर दिए गए निष्कर्ष में कई सारी बातें बताई गई हैं। इसमें पहला तर्क तो ये दिया गया है कि दाढ़ी को तेजी से बढ़ाने और उनकी देख-रेख करने में मेहनत लगती है। ऐसे में जो पुरुष दाढ़ी रखते हैं उनके स्वाभाव से पता चलता है कि वो बहुत संयम रखने वाले होते हैं ।

इसके आलावा रिसर्च में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि किसी व्यक्ति को अपने चेहरे में साफ़ रखने के लिए क्लीन शेव करना पड़ता है, लेकिन दाढ़ी के साथ चेहरे को क्लीन रखने के लिए फेसियल हेयर की आवश्य्कता होती है। जिसमें ज्यादा ऊर्जा और मेहनत, संसाधन के साथ समय लगता है। ऐसे जो भी इंसान दाढ़ी यानी कि बियर्ड को प्रॉपर्ली मेंटेन करता है वे साधन संपन्न व्यववस्थित व्यक्ति की कसौटी पर खरा उतरता है।

 

Latest News