Alto K10 CNG: अगर आप एक शानदार और किफायती कार की तलाश में हैं, तो Maruti की कंपनी वाले ये धांसू कार परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इस शानदार कार का नाम Alto K10 CNG है। Maruti सुजुकी ने अपने फेमस Alto K10 को एक और इको-फ्रेंडली ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इस शानदार कार में आपको बेहतर माइलेज वाला मिल जाता है साथ इसका डिज़ाइन भी अट्रैक्टिव तरीके से डिज़ाइन किया गया है। तो चलिए कार पूरे फीचर्स और कीमत की जानकारी को अच्छे से जानते हैं।

Maruti Alto K10 CNG का इंजन

इंजन और परफॉर्मेंस की बात की जाए तो Maruti Alto K10 CNG में 1.0-लीटर डुअलजेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन मिल जाता है, जो फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ आता है। यह पावरफुल इंजन 5,300 आरपीएम पर 56.69 पीएस का पावर और 3,400 आरपीएम पर 82.1 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जेनेरेट करने की कैपेसिटी रखता है। पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो इसमें थोड़ा कम पावर है, जो की 5,500 आरपीएम पर 65.26 पीएस की पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है।

Read More: Unclaimed Amount: LIC के पास कहीं आपका तो नहीं पड़ा है पैसा! इस तरह करें चेक और क्लेम

Read More: नौकरी की टेंशन खत्म! 100 का नोट आज ही बेचकर कमाएं 21 लाख रुपये, जानिए आसान तरीका

Maruti Alto K10 CNG का माइलेज

माइलेज की बात की जाए तो Maruti Alto K10 CNG का सबसे बड़ा अट्रैक्टिव पॉइंट है इसका शानदार माइलेज। कंपनी का कहना है कि यह शानदार कार 33.85 किलोमीटर पर किलोग्राम का माइलेज निकाल कर देती है। इसकी वजह से ये कार इसे अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार में से एक बनाता है। पेट्रोल वैरिएंट की कपरिसन में यह सीएनजी वेरिएंट थोड़ा कम पावरफुल है, लेकिन इसके बावजूद यह 56.69 PS की पावर और 82.1 Nm का टार्क जेनरेट करता है।

Alto K10 CNG के फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो Alto K10 CNG को फीचर्स के मामले में स्टैंडर्ड VXi पेट्रोल वैरिएंट जैसा ही रखा गया है। इस शानदार कार में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, 2 स्पीकर, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल विंग मिरर, AUX और USB पोर्ट, फ्रंट पावर विंडो, रूफ एंटीना और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल जैसी फीचर्स मिल जाती हैं।

Read More: Kia की अपकमिंग EV कार जल्द ही भारतीय बाजार में देने वाली है दस्तक, हर कोई कर रहा इसका बेसब्री से इंतजार

Read More: Duleep Trophy 2024 में इतनी टीमें लेंगी हिस्सा, जानिए शेड्यूल और क्या कुछ है नया?

Maruti Alto K10 के वैरिएंट्स और कीमत

Maruti Alto K10 को कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें आपको चार मैनुअल और दो एएमटी ऑप्शन दिए गए हैं। Std, LXi, VXi और VXi+ मैनुअल वैरिएंट्स की कीमत कुछ इस प्रकार हैं: 3.99 लाख रुपये, 4.82 लाख रुपये, 5.00 लाख रुपये और 5.34 लाख रुपये है। वहीं, VXi AMT की कीमत 5.50 लाख रुपये है और रेंज-टॉपिंग VXi+ AMT वैरिएंट 5.84 लाख रुपये में अवेलबल है। Maruti Alto K10 CNG वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.94 लाख रुपये तय की गई है, जो पेट्रोल वर्जन से 94,000 रुपये महंगी है।

Latest News