BSNL New Plans: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के द्वारा ग्राहकों को नए प्लान पेश किए हैं। आपको बता दें कि बीएसएनएल के द्वारा हाल ही में नए प्लान और आने वाली 4जी और 5जी सुविधाओं के साथ में टेलीकॉम क्षेत्र में धमाल मचाया है। BSNL की तरफ से जारी किए गए नए और नई टेक्नोलॉजी सर्विस एयरटेल और जीयो और वी के लिए चुनौती पेश कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Kia की इस नई SUV के लॉन्च डेट आई सामने, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा 350 km की रेंज

इसे भी पढ़ें: Desi Ghee Recipe: मात्र 3 मिनट में निकालें देसी घी कुकर का ये उपाय है बड़े काम का!

BSNL ने पेश किया सबसे सस्ता प्लान

आपको बता दें BSNL के द्वारा 485 रुपये का नया प्लान पेश किया गया है। इस प्लान की वैधता 82 दिनों की है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का लाभ प्राप्त हो रहा है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 1.5जीबी का डेटा मिलता है। इस प्लान के जरिए पूरे देश में किसी भी कहीं भी कॉल कर सकते हैं। इसक प्लान में 100 फ्री मैसज मिलेंगे। इसके साथ में इस प्लान में मुफ्त नेशनल रोमिंग भी मिलता है। दिल्ली और मुुंबई के एमटीएनएल नेटवर्क भी अनलिमिटेड और डेटा का लाभ मिलता है।

BSNL और MTNL में 5जी टेस्टिंग

BSNL और MTNL के द्वारा यूजर्स को काफी बड़ी खुशखबरी पेश की गई है। सरकार के द्वारा इन कंपनियों के लिए 5जी टेस्टिंग शुरु की गई है। BSNL और MTNL की 5जी की सुविधाओं की तरह से मेड इन इंडिया के द्वारा संचालित किया जाएगा। BSNL के द्वारा सी-डॉट इन दोनों सरकारी टेलीकॉम कंपनियों की 5जी टेस्टिंग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Suzuki ने लॉन्च की अब तक की सबसे दमदार बाइक, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा 999cc का इंजन

इसे भी पढ़ें: मात्र इतनी सी कीमत पे ले आएं Redmi दमदार 5G स्मार्टफोन, 5160mAh की बैटरी और मिलता है लक्ज़री डिज़ाइन

BSNL का हो रहा विस्तार

BSNL के द्वारा अपने यूजर्स को शानदार कनेक्टिविटी बनाने के लिए हजारों नए मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं। अगले साल तक पूरे देश में BSNL की 4जी सुविधाओं को लेककर उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा BSNL की 5जी के साथ में टेलीकॉम में एक नई क्रांति आने वाली है।

Latest News