Ganesh Chaturthi 2024: सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का विशेष महत्त्व दे रखा गया है. इस खास त्योहार को भगवान गणेश जी के उत्सव के रूप में मनाया जाता है. भगवान गणेश जी को ज्ञान के देवता और बुद्धि के देवता भी कहा जाता है. गणेश जी का जन्म भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था. लेकिन बावजूद इसके इस त्यौहार को 10 दिनों तक हर्ष और उल्लास के साथ खूब धूम-धाम से मनाया जाता है.
ऐसे में जानते हैं कि गणेश जी के त्यौहार को आख़िरकार क्यों 10 दिनों तक मनाया जाता है.

 

 

क्या वजह है कि गणेश उत्सव पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है?

बताते हैं कि वेदव्यास जी ने भगवान गणेश से महाभारत ग्रन्थ लिखने की प्रार्थना की थी. इसके बाद भगवान गणेश जी ने पूरे 10 दिनों तक निरंतर महाभारत लिखी थी. जब भगवान गणेश जी एक ही जगह पर बैठ लगातार लेखन का कार्य कर रहे थे तो उनके पूरे बॉडी में धूल-धूप और मिटटी जम गई थी. फिर 10 वे दिन गणेश जी ने सरस्वती नदी में स्नान किया. ऐसे में ही 10 दिन गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है.

जानिए कि कैसे हुई थी गणेश जी की उन्नति?

गणेश भगवान का जन्म माँ पार्वती जी के शरीर के मैल से हुआ था. उन्होंने मूर्ति में प्राण फूंक दिए और गणेश जी को कक्ष की रखवाली करने का काम सौंपा था. जब देवी पार्वती के पति भगवान शिव ने कक्ष में प्रवेश करने की कोशिश की, तो गणेश जी ने उनके रास्ते को रोक दिया. ऐसे में भगवान शिव ने क्रोधित होके गणेश जी का सिर काट दिया. दुखी माँ ने शिव जी से पुत्र जीवित करने की विनती की. शिव जी ने गणेश जी के सिर की जगह हाथी का सिर लगा दिया. और फिर भगवान गणेश जी को नया जीवन मिल गया.

वहीं, गणेश चतुर्थी के त्यौहार को धूम-धाम से मनाया जाता है. इन्हें मोदक काफी ज्यादा पसंद है. इसलिए खसतौर पर गणेश चतुर्थी के स्पेशल त्यौहार में मोदक जरूर बनाये जाते हैं.

Latest News