India vs Bangladesh Test Series: साल 2024 ऐतिहासिक टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के साथ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल कर आ रही है। इसके बाद उसे सीधा 19 सितंबर से बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team) के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं किया है।

मगर उस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है, जो करीब 634 दिनों बाद बांग्लादेश टीम के खिलाफ वापसी करेगा। यह टीम वही टीम है, जिसके साथ मैच खेलने के बाद उसके जान पर बन आई थी और वह जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहा था। आइए उस खिलाड़ी के और उस हादसे के बारे में जानते हैं, जिसने क्रिकेट जगत में सभी को सदमें में डाल दिया था।

634 दिनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेगा यह भारतीय खिलाड़ी

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं, जोकि आखिरी बार साल 2022 में 25 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में टेस्ट मैच खेलते दिखाई दिए थे। उसके बाद एक भयानक कार दुर्घटना होने की वजह से वह काफी समय तक क्रिकेट की दुनिया से दूर थे। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ही वापसी कर ली है। मगर टेस्ट क्रिकेट में वापसी अभी बाकी है।

उनकी दुर्घटना की खबर ने क्रिकेट जगत में सभी को सदमें में डाल दिया था, क्योंकि उनका वह एक्सीडेंट काफी ज्यादा भयानक था और अगर उस समय उस शख्स ने उनकी मदद ना की होती तो शायद आज अलग हालात होते। लेकिन यह काफी खुशी की बात है कि वह सेफ हैं और एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाने को तैयार हैं। मगर क्या ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट क्रिकेट में वही अंदाज दिखा पाएंगे जो उन्होंने अपनी बीती पारियों में दिखाया था।

आखिरी टेस्ट सीरीज में Rishabh Pant का प्रदर्शन

बता दें की दिसंबर 2022 में बांग्लादेशी सरजमीं पर बांग्लादेशी टीम के साथ खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने तीन पारियों में बल्लेबाजी की थी, जिसमें उनके बल्ले से 46, 93 और 9 रन निकले थे। उनकी यह तीनों पारियां भारतीय टीम के लिए काफी लाभदायक साबित हुई थी और इसी की बदौलत इंडियन टीम सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने में कामयाब रही थी। ऐसे में उम्मीद है कि एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पंत अपने बल्ले की धार तेज कर सकते हैं और आने वाले अहम सीरीजों के लिए तैयार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Best Mileage Cars in India- Maruti, Honda और Tata जैसी गाड़ियों की कौन-सी कार देती है सबसे ज़्यादा माइलेज

Latest News