Shani Upay: जैसे की आप भी जानते ही होंगें शनिदेव जी को कर्मप्रधान और दंडधिकारी जैसी उपाधियाँ भी दी जाती हैं, क्यूंकि शनि देव जी केवल कर्मों का बही खाता रखते हैं। यहाँ तक कि कहा जाता है कि अगर आपने इस जन्म कोई पाप किए हैं तो उसे अगले जन्म तक भी भुगतान आपको करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप शनि देव जी को शांत करना चाहते हैं या ढैय्या (Dhaiya), साढ़ेसाती (Sade Sati) या शनि दोष (Shani Dosh) के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो अपने घर में इन चीजों को जरूर मानना चाहिए।

इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि शनि गृह सबसे ज्यादा क्रूर ग्रहों में से एक होता है। अगर भूलकर भी किसी के ऊपर शनिदेव जी की बुरी नजर पड़ जाती है तो समझ लीजिए कि व्यक्ति का बुरा समय हाथो हाथ शुरू हो जाता है। जीवन में दुखों का पहाड़ आ पड़ता है।

इसके दूसरी ओर शनि देव जी की कृपा जिसके ऊपर बनी रहती है उस व्यक्ति के जीवन में सुख शांति की कमी कभी नहीं होती है। इसलिए व्यक्ति को शनि देव जी को खुश करने के लिए इन कार्यों को जरूर करना चाहिए।

शनि यंत्र

घर पर शनि देव की मूर्ति रखने की मनाही होती है, लेकिन अगर आप शनि यंत्र को अपने घर में स्थापित करते हैं, तो इससे शनि देव काफी ज्यादा खुश होते हैं। इसलिए शनि यंत्र जरूर रखें।

घर में जरूर लगाएं हनुमान जी की तस्वीर

शनि देव जी ने दरअसल ये वचन दिया हुआ है कि वे हनुमान जी के भक्तों पर कभी क्रोध नहीं करेंगें न किसी तरह का कभी उन्हें कोई कष्ट देंगें। इसलिए जिन भी घरों में हनुमान जी की पूजा होती है या फोटो होती है तो वहां शनि देव का प्रकोप कभी नहीं होता है।

शमी के पौधें को जरूर लगाएं

जिन भी घरों में शमी का पौधा होता है शनि देव उन जातकों से बहुत ही ज्यादा खुश रहते हैं साथ ही अपनी कृपा भी बरसाते रहते हैं। इसलिए घरों में शमी के पौधे को जरूर लगाना चाहिए। साथ ही इसकी देख-रेख भी करना चाहिए, ताकि ये सूख न जाए।

नीलम

जिनकी कुंडली में शनि दोष होता है या साढ़े साती, ढैय्या जैसे कोई भी दुष्प्रभाव चल रहे होते हैं उन्हें ज्योतिष की सलाह से नीलम रत्न को धारण जरूर करना चाहिए। क्यूंकि नीलम रत्न सारे दुष्प्रभावों से दूर रखता है।

 

Latest News