आज अगर देश में सबसे जरूरी कागजात की बात हो तो आधार कार्ड को ही माना जाएगा । चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो या स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेना हो, हर जगह AADHAR CARD की जरूरत होती है । कई बार आप अगर अपना address बदलते हैं या फिर आपके आधार कार्ड में आपके नाम या पते में कोई गलती हो गई है तो उसे आप ठीक करा सकते हैं । लेकिन कई लोग तो ऐसे भी हैं जिन्होंने कभी अपने आधार कार्ड में कुछ सुधार किया ही नहीं है । 

अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, तो उसे एक बार अपडेट जरूर कर लें।  सरकार की ओर से पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराने को लेकर लगातार अपील की जा रही है। अगर आपने अब तक आपका Aadhaar अपडेट नहीं किया है, तो उसे फटाफट 14 सितंबर से पहले अपडेट कर लें।  आधार अपडेट  कराने की फ्री सर्विस केवल UIDAI पोर्टल पर ही उपलब्ध है।  आपको UIDAI पोर्टल पर आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने पर कोई चार्ज नही देना होगा। 

फ्री में हो  जाएगा काम 

अगर आप अभी अपने आधार कार्ड को अपडेट कराते हैं तो इसके लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा । लेकिन तय तारीख 14 सितंबर ही है । उसके बाद अगर आपको कभी भी अपने आधार कार्ड मे कुछ सुधार करने की जरूरत होगी तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे। हालांकि online aadhar card update के लिए कोई चार्ज नहीं है । 

वहीं, अगर आप अपना आधार कार्ड ऑफलाइन अपडेट करना चाहते हैं तो नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर आप ये काम कर सकते हैं।  लेकिन अगर आप आधार सेंटर पर जाकर आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो आपको 50 रुपये फीस के तौर पर देना होगा।

Latest News