Mumbai Crime News: दोस्ती का रिश्ता ही एक ऐसा होता है, जो हर भीड़ मुसीबत में काम आता है. देश और दुनिया में बड़ी दोस्ती हुई , जो हर किसी के लिए मिसाल बनी. जब कोई इंसान टेंशन में आता है तो अपने दोस्त से ही सारा दुख बयां करता है. कहते हैं कि दोस्त बिना जीवन अधूरा और सूना नजर आता है, लेकिन बदलते जमाने की रफ्तार के बीच अब दोस्त भी मतलबी होने लगे हैं.

इंसान दोस्त बनाकर ही धोखा व गच्चा दे रहा है, जिससे यह रिश्ता अब कमजोडर डोर की तरफ बढ़ा है. दोस्त ही दोस्त का जानी दुश्मन बन रहा है, जिसके कई मामले सामने आए हैं. आज हम आपको एक ऐसा दोस्त के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कुल 30 रुपये के लिए अपने मित्र की हत्या कर दी.

यह बात आपको सुनकर हैरान कर रही होगी, लेकिन भैया सौ फीसदी सच है. दोनों के बीच अचानक विवाद हो गया, जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दोस्त की हत्या कर दी. मामला मुंबई से सामने आया है. मामला जानने के लिए आपको हमारा आर्टिकल नीचे तक पढ़ना होगा.

Read More: PM Awas Yojan: बिहार में सपनों का घर दूर की कौड़ी! अब सामने आया प्रधानमंत्री आवास योजना में खास अपडेट

Read More: Javelin Throw: जेवलिन थ्रो में कैसे बनाएं करियर? जानें कैसे बनें भारत के दूसरे नीरज चोपड़ा

जानिए पूरा मामला

आर्थिक राजधानी मुंबई के कुर्ला में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां ऑटोरिक्शा का किराया देने को लेकर कहासुनी हो गई. कहां सुनी इतनी हुई की मारपीट में बदल गई. देखते ही देखते दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी. मृतक (छक्कन अली उम्र 28 साल) और आरोपी (सैफ जाहिद अली उम्र 29) दोनों यूपी के जिला गोंडा के निवासी हैं.

कुछ दिन पहले ही काम को लेकर मुंबई आए थे. दोनों कपड़े के कारखाने में काम कर गुजर-बसर कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने बताया कि मुंबई के कुर्ला इलाके में स्तिथ पैलेस रेजीडेंसी बार के बाहर एक खून से लथपथ एक युवक पड़ा मिला.कुर्ला पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को अस्पताल पुहंचाया, हां डॉक्टर की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानिए कैसे हुआ मामले का खुलासा

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव पर चोट के निशान देखे तो उसे हत्या का शक हुआ. इस एंगल से जांच पड़ताल की. फिर मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट भी जांच में जुट गई. शव मिलने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट पांच की टीम ने बार के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया.

Read More: Systematic withdrawal Plan: आपको भी बिना कुछ करें चाहिए हर महीने हजारों रुपए! तो इस स्कीम में करे जल्दी निवेश

Read More: लौकी की बेल में डालें मात्र 15 रूपए की वस्तु, 100 से भी अधिक लौकियों से लद जाएगी बेल, जानें सीक्रेट!

सीसीटीवी फुटैज में पता चला कि मृतक का एक अन्य व्यक्ति से रात के समय विवाद हुआ था. पुलिस ने बताया कि 7 दिन पहले ही गोंडा से मुंबई पहुंचे थे. सैफ और छक्कन दोनों आपस में बड़े खास दोस्त थे. दोनों धारावी में एक कपड़ा फैक्ट्री में सिलाई मजदूर के रूप में काम किया करते थे.

Latest News