नई दिल्लीः Skoda की Kylaq गाड़ी जब से लॉन्च की गई है, तभी से अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. बड़े स्तर पर लोगों में इसकी बुकिंग का काम तेजी से छाया हुआ है. अगर आप भी इस Skoda Kylaq की खरीदारी करना का प्लान बना रहे हैं तो पहले इसकी बुकिंग करवा लें. बुकिंग कराने के बाद ही इसकी डिलीवरी का काम शुरू किया जाएगा, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.
Skoda Kylaq की बुकिंग का आगाज हुए भी दस दिन का समय हुआ है. अब तक 10,000 गाड़ियों की बुकिंग का काम हो गया है. वैसे भी इस गाड़ी का बजट भी लिमिट है, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. गाड़ी की यह किसी बड़ी उपलब्धि की तरह है. Skoda Kylaq से जुड़ी जरूरी बातों को ध्यान में रखने की जरूरत होने वाली है.
Skoda Kylaq गाड़ी की कीमत
Skoda Kylaq कार मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है, जिसकी बुकिंग का काम तेजी से चल रहा है. गाड़ी की कीमत की बात करें तो 7.89 लाख रुपये की कीमत के साथ लाया गया है. इसके गाड़ी के टॉप वेरिएंट का प्राइस 14.40 लाख रुपये तक तय की गई है. वहीं, कार की डिलीवरी की बात करें तो अगले साल यानी 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी.
Skoda Kylaq की प्राइस-रेंज में मारुति ब्रेजा से लेकर टाटा नेक्सन और किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ी भी आती है. वहीं, गाड़ी का पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक इन सभी वेरिएंट्स भी बाजार में मौजूद हैं. Skoda Kylaq में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल रहता है. गाड़ी में इंजन से 113 bhp की पावर प्रदान की जाती है. इसमें 179 Nm का टॉर्क जनरेट रहता है. गाड़ी के इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर भी जोड़ा जाता है.
Skoda Kylaq के फीचर्स बने पहली पसंद
जिस Skoda Kylaq गाड़ी की बुकिंग तेजी से चल रही है, उसके फीचर्स भी एकदम लाजवाब हैं. कार में एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स लगी हुई है. गाड़ी में डुअल-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ और क्रूज कंट्रोल का भी फीचर भी जोड़ने का काम किया गया है.
गाड़ी में 10.1-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है. वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का फीचर भी जोड़ने का काम किया गया है. कार में 446 लीटर का बूट-स्पेस दिया जाता है. 1,265 लीटर तक एक्सपेंड करने का काम किया जा सकता है.