नई दिल्लीः सरकार की ओर से कई शानदार स्कीम चलाई जा रही है, जिनसे जुड़कर लोगों को अमीर बनाने का काम किया जा रहा है. भारत में कुछ ऐसी स्कीम (scheme) हैं जहां निवेश करके कुछ ही साल में आराम से करोड़पति बनने का सफर पूरा कर सकते हैं. क्या आपको पता है कि अब केंद्र सरकार (central government) की सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana) बेटियों के नाम पर निवेश करके एक करोड़ रुपये तक का फंड इकट्ठा कर सकते हैं.

इस योजना में हर महीने के हिसाब से निवेश करना होगा. इतना फंड बनाने के लिए लोगों को बेटी के नाम पर कितना निवेश करना होगा, यह सब कैलकुलेशन नीचे जान सकते हैं. मौजूदा समय में सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana) बेटियों को मौजूदा समय में 8.2 फीसदी तक ब्याज का फायदा दिया जा रहा है. इस योजना से संबंधित जरूरी बातें आप सिंपल तरीके से जान सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana) में बेटी का अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो पहले जरूरी बातों को समझ जाएं. इसके लिए बिटिया की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए. इस योजना में बेटी का खाता ओपन कराने के बाद मंथली 12500 रुपये का निवेश करना होगा. इस हिसाब से बेटी के नाम पर सालाना 1.50 लाख रुपये का निवेश हो जाएगा. निवेश करने की सीमा 15 साल तक है.

12500 के हिसाब से 15 साल में आपके द्वारा किए गए निवेश की राशि 22,50,000 रुपये होगी. इसकी मैच्योरिटी सीमा 21 साल निर्धारित है. इससे आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. 21 साल के अंत तक यह फंड लगभग एक करोड़ रुपये तक हो जाएगा. इसकी निकासी कर लोग अपने बेटियों के रुके हुए काम कर सकते हैं. सरकार ने बेटियों के उत्थान के लिए इस योजना का आगाज किया है.

बड़ी संख्या में जुड़ रही बेटियां

जानकर खुशी होगी कि भारत में सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana) से जुड़ने वाली बेटियों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. बेटी के नाम अकाउंट ओपन करा सकते हैं. सबसे खास बात की जुड़वा बेटियों का ज्वाइंट अकाउंट खुलवाकर तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. सरकार ने बेटियों का भविष्य चमकाने के लिए इस योजना का आगाज किया है.

Disclaimer: जानकारी के लिए बता दें कि मीडियो में चल रही खबरों के आधार पर ही यह आर्टिकल पब्लिश किया है. हमारा मकसद किसी को भ्रमित करना नहीं, बल्कि लोगों को जानकारी देना है. आप पूरी जानकारी जुटाकर ही सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करें. इससे आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.