नई दिल्लीः किसी भी वर्ष का आखिरी महीना वाहनों की खरीदारी करने के लिए लिहाज से किसी वरदान की तरह रहता है. ऑटो कंपनियां (auto company) अपना स्टॉक खत्म करने के लिए ग्राहकों को लुभाने का काम करती है. तगड़े-तगड़े ऑफर (Big Offer) दिए जाते हैं. अब भी ऑटो कंपनियों की तरफ से शानदार ऑफर देने का काम किया जा रहा है.

क्या आपको पता है कि टीवीएस (Tvs) और ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) पर शानदार ऑफर देने का काम किया जा रहा है, जिनका आप फायदा ले सकते हैं. देश के जाने माने TVS iqube स्कूटर पर कैशबैक ऑफर देने का का किया जा रहा है. वैसे भी इस स्कूटर की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिला है. अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो 100 फीसदी कैशबैक का भी लाभ ले सकते हैं. ऑफर से जुड़ी जरूरी डिटेल आप नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

TVS स्कूटर पर मिल रहा तगड़ा ऑफर

देश की बड़ी ऑटो कंपनी TVS के iQube पर शानदार कैशबैक (cashback) देने का काम किया जा रहा है, जहां मौके का लाभ ले सकते हैं. इस स्कूटर की अब तक करीब 4.50 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं. इसी माइलस्टोन के हासिल करने पर TVS के iQube पर 100 फीसदी का कैशबैक का लाभ ले सकते हैं. लोग 12 से 22 दिसंबर तक मिलेगा.

इस हिसाब से अभी आपके पास 9 दिन का समय बचा है. दरअसल, बुकिंग या खरीदक करने पर प्रत्येक दिन एक ग्राहक को 100 फीसदी तक कैशबैक का फायदा मिल रहा है. इसके अलावा इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 30 हजार रुपये तका फायदा भी मिल रहा है. स्कूटर पर 5 वर्ष या 70 हजार किलोमीटर की एक्सटेंडेट वारंटी भी मिल रही है. TVS के iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये है.

OLA S1 पर मिल रही रहा तगड़ा लाभ

जानकर खुशी होगी कि OLA S1 पर भी तगड़ा लाभ मिल रहा है रहा है. ग्राहकों को OLA S1 लोगों के पसंदीदा मॉडल की सूची में भी सम्मिलित है. OLA कंपनी फेस्टिव सजीन के बाद अब दिसंबर महीने में भी गजब के बेनिफिट्स लेकर आई है. इस स्कूटर पर 6,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं. स्कूटर में 16,000 रुपये तक के एडिशनल लाभ भी शामिल हैं. वहं, इस ऑफर में वेरिएंट के हिसाब से अंतर देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही S1 के प्राइस की बात करें तो 69,999 रुपये से शुरू होती है. ग्राहक जल्द ही खरीदारी कर मौके पर चौका मार सकते हैं.