Shukravar Upay: बात करें यदि शुक्रवार के दिन कि तो ये तंत्र साधना के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। साथ ही शुक्रवार के दिन ही माँ लक्ष्मी जी और धन के देवता कुबेर जी कि विधि विधान से पूजा अर्चना भी कि जाती है। वहीं, खास बात ये भी है कि ये खास दिन शुक्र देव जी को भी समर्पित है। शुक्र देव भौतिक सुख, सौंदर्य आदि के कारक हैँ।

ज्योतिष शास्त्र में माँ लक्ष्मी जी कि कृपा से जितने भी सांसारिक कामनाओं और भौतिक सुखों कि प्राप्ति के लिए बेहद गुप्त ज्योतिष उपायों के बारे में भी बताया गया है।

खास बात ये है कि इन उपायों को शुक्रवार कि रात्रि में ही किया जाता है, ताकि शुभ फल को प्राप्त किया जा सके। इन ज्योतिष उपायों को करने से धन से जुड़ी सभी दिक्क़तें भी दूर हो जाती हैँ। ऐसे में जानिए कि शुक्रवार कि रात्रि कौन से धन उपायों को करना पड़ता है:

सुख सम्पदा कि प्राप्ति के लिए करें ये उपाय 

धन वैभव और सुख सम्पदा कि प्राप्ति के लिए शुक्रवार कि मध्यरात्रि को माँ लक्ष्मी कि विधि विधान से पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। माँ लक्ष्मी जी कि पूजा करें उनकी आरती पढ़ें और माँ लक्ष्मी जी में कमल या गुलाब के फूलों को चढ़ाएं। साथ ही खीर का भोग लगाएं। वहीं, ये पूजा चुप चाप करें ताकि किसी प्रकार का कोई बाधा न हो।

10 शुक्रवार के दिन करें ये उपाय

शुक्रवार के दिन स्नान शुभ जल्दी कर लें और साफ सुथरे कपड़े पहन के माँ लक्ष्मी जी के सामने घी का दिया जलाएं। इसके बाद शुभ भी माँ लक्ष्मी जी कि विधि विधान से आरती करें। करीब 11 या 7 शुक्रवार के दिन आपको ये कार्य करना है। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी कि विशेष कृपा कि प्राप्ति होगी।

माँ लक्ष्मी जी कि विशेष कृपा प्रति के लिए वहीं प्रत्येक शुक्रवार को उनके मंदिर भी जरूर जाएँ, ताकि सदैव उनकी कृपा आपके ऊपर बरसती रहे और जीवन में कभी किसी भी चीज कि कमी न हो और आपको आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए माँ लक्ष्मी जी कि विधि विधान से पूजा करें।