Aadhaar Card Update Deadline 2024: आधार कार्ड (aadhaar card) नहीं तो समझो लगभग सरकार से जुड़े सभी काम आपके अधूरे रह जाते हैं. इसलिए आधार कार्ड (aadhaar card) होने के साथ उसमें सही जानकारी का भी होना बहुत आवश्यक है. 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट (aadhaar card update) कराने के लिए मात्र 2 दिन का समय बचा है. दो दिन में आपने आधार कार्ड अपडेट (aadhaar card update) नहीं कराया तो फिर बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

UIDAI की ओर से 10 साल पुराना आधार कार्ड (aadhaar card) अपडेट कराना जरूरी कर दिया है. यह काम नहीं कराने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. यह काम कराने की आखिरी तारीख नजदीक है. आधार कार्ड कहां और कैसे अपडेट कराना होगा, यह जानकारी लोग नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

इस तारीख तक अपडेट कराएं जरूरी काम

UIDAI की ओर से दस साल पुराना आधार कार्ड अपडेट (aadhaar card update) कराना जरूरी कर रखा है. लोगों को 14 दिसंबर 2014 तक यह काम कराना होगा. लोग अभी आधार कार्ड को अपडेट (aadhaar card) कराने का कार्य फ्री में कर सकते हैं. 14 दिसंबर के बाद हो सकता है कि UIDAI कुछ पेनल्टी डाल लगा दे.

उम्मीद की जा रही है कि आधार कार्ड (aadhaar card) अपडेट कराने पर 50 रुपये का शुल्क डाला जा सकता है, जो किसी बड़े झटके की तरह होगा. आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए UIDAI की ओर से कई बार तारीख बढ़ाई जा चुकी है, इस बार ऐसा होना संभव नहीं माना जा रहा है.

जानिए कैसे अपडेट कराएं आधार कार्ड?

इसके लिए लोगों को https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा.

फिर आधार कार्ड नंबर से लॉगिन करने की जरूरत होगी.

इसके बाद proceed to update address’ ऑप्शन को सेलेक्ट करने की जरूरत है. व

इसके बाद ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजने की जरूरत होगी.

फिर‘Document Update’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको आराम से डिटेल दिख जाएगी.

इसके बाद डिटेल को वेरिफाई करने की जरूरत होगी.

यहां हाइपरलिंक पर क्लिक करना होगाय

इसके बाद अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार होने के बाद 14 अंक का URN नंबर दिख जाएगा.

इसके बाद सुरक्षित जांच आराम से कर सकते हैं.

Update Aadhaar online ऑप्शन सेलेक्ट करने की जरूर है.

यहां आपको एड्रेस ऑप्शन सेलेक्ट के की जरूरत होगी.

इसके बाद आपको Proceed to update Aadhaar पर क्लिक करना जरूरी है.

बाद में कागजात की स्कैन कॉपी और फिंगरप्रिंट और आइरिश स्कैन जानकारी भरनी पड़ेगी.

फिर कार्ड में डेट ऑफ बर्थ का नामांकन के समय दर्ज की गई जन्म तिथि से अधिकतम तीन साल के साथ केवल एक बार अपडेट करने की जरूरत होगी.

इसके बाद आधार कार्ड पर जेंडर डिटेल्स भी केवल एक बार ही अपडेट करने का काम किया जा सकता है.