नई दिल्लीः साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है, जो खरीदारी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. अगर आपका मन Maruti Suzuki Baleno खरीदने का है तो फिर दिसंबर महीना किसी तरह का वरदान साबित हो सकता है. कंपनी अपना बिक्री का पहिया आगे बढ़ाने को बंपर डिस्काउंट भी दे रही हैं. Maruti Suzuki Baleno खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें.

इस गाड़ी को बिक्री के लिए CSD पर भी रखा गया है. इसका फायदा सेना के जवानों को मिल सकता है. अगर कोई सैन्य अधिकारी या कर्मचारी CSD से Maruti Suzuki Baleno खरीदता है तो फिर यह किसी बढ़िया ऑफर की तरह होगा. CSD से गाड़ी की खरीदारी कोई जवान करते हैं तो उनसे 28 फीसदी की जगह 14 प्रतिशत जीएसटी वसूली जा रही है. यानी एकदम आधी जीएसटी का फायदा हो रहा है. गाड़ी से जुड़ी जरूरी बातें ग्राहक नीचे जान सकते हैं.

Maruti Suzuki Baleno पर होगी मोटी बचत

Maruti Suzuki Baleno को CSD से खरीदने पर तगड़ा फायदा ग्राहकों को आराम से मिल जाएगा. यहां से गाड़ी खरीदने के लिए सर्विंग और रिटायर्ड सशस्त्र बल कर्मी, सैन्य कर्मियों की विधवाएं और भूतपूर्व सैनिक और डिफेंस सिविलियन शामिल रहते हैं. कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर Maruti Suzuki Baleno की कीमत 5.90 लाख रुपये निर्धारित की गई है.

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये है. इस वेरिएंट पर ही टैक्स के 76,000 रुपये की बचत हो जाएगी. इसलिए यहां से गाड़ी की खरीदारी में समय खराब ना करें. Maruti Suzuki Baleno के अल्फा वेरिएंट की CSD की कीमत 8.20 लाख रुपये निर्धारित है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.38 लाख रुपये तक निर्धारित है. CSD से गाड़ी की खरीदारी करने पर टैक्स के 1.18 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. Maruti Suzuki Baleno के 7 वेरिएंट पर टैक्स की छूट मिल रही है.

Maruti Suzuki Baleno के फीचर्स

देश की सड़कों पर धमाल मचाने वाली Maruti Suzuki Baleno के फीचर्स भी एकदम शानदार हैं. गाड़ी में 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल है. यह 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने का काम करता है. गाड़ी का इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी लैस है. इसके साथ ही CNG मोड पर ये इंजन 76bhp की पावर और 98.5Nm का टार्क जनरेट करने काम करता है. CNG मोड पर यह गाड़ियां 31 km/kg की माइलेज ऑफर करती हैं.