ऋषभ पंत भारत के सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक है । अक्सर उन्हें भारतीय टीम का भविष्य भी कहा जाता है । खासकर टेस्ट मैचो में से तो उन्होंने जबरदस्त खेल खेला है । कार accident के बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और उसके बाद फिर से भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक भी लगाया है। जिसके बदौलत अब भारत की टीम की पहले मैच में स्थिति बहुत अच्छी है । 

अब ऑस्ट्रेलिया के legend क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने पंत की बहुत तारीफ की है और उन्होंने पंत को एक आक्रामक batsman बताया है । गिलक्रिस्ट ने कहा है, “मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि ऋषभ पंत मुझसे कहीं अधिक आक्रामक बल्लेबाज हैं। मैंने अपने समय में कई आक्रामक पारियां खेली हैं, लेकिन वह कहीं ज्यादा निडर हैं। इसके अलावा वह कभी-कभार दबाव झेलते हुए संभलकर बल्लेबाजी करने में भी माहिर है, जो कि मुझे बेहद पसंद आता है। इसी के चलते वह एक क्लास क्रिकेटर है।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत का रिकार्ड जबरदस्त है । उन्होंने कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाजों को सबक सिखाया है । अब भारत की टीम इसी साल नवंबर दिसंबर में बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलने जाएगा जहां पर भारतीय टीम को 5 मैचो की सीरीज खेलनी है । 

टेस्ट क्रिकेट में 73 से अधिक है ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट

ऋषभ पंत टेस्ट समेत सभी इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारत के लिए कई शानदार पारियां खेल चुके है। इस बीच उनके टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो वह 73.63 के स्ट्राइक रेट और 43.67 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 159* रन है। 

 

Latest News