Astrology: पर्स हो और इसमें नोटों से भरी गड्डी हो तो कितना अच्छा लगता है न कि अपने इच्छानुसार पैसों को बिना सोचे समझें आसानी से खर्च कर सकें लेकिन अगर इसी पर्स में रुपये न हो तो कितना ज्यादा कष्ट होता है कि काश हमारे पास भी पैसे होते और इन्हें हम अपनी इच्छानुसार खर्च कर पाते। अगर पैसों की आर्थिक तंगी की समस्याएं आपको भी झेलनी पड़ रही हैं तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज हम कुछ आसान से ज्योतिष के उपाय लेकर के आ गए हैं।

ज्योतिष शास्त्र में कई सारे ऐसे उपाय बताएं गए हैं, जिन्हें अपनाने से आपका घर धन से भर जाएगा। वहीं, किसी भी तरह की आर्थिक समस्याएं अगर झेलनी पड़ रही है तो उससे भी राहत मिलेगी। ज्योतिष के अलावा वास्तु शास्त्र में भी इसका जिक्र किया गया है। इन्हें अपनाने से कभी भी आर्थिक तंगी से जुड़ी दिक्क्तें आपको नहीं होती हैं।

हल्दी

हिन्दू धर्म में हल्दी को बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है। वहीं, वास्तु के अनुसार हल्दी पॉजिटिविटी का प्रतीक है, इससे घर में सकारात्मकता फैलती है। आपको अपने पर्स में केवल एक हल्दी की गाँठ रखनी है। इसे लाल कपड़े से लपेटकर भी रख सकते हैं। ऐसा करने से हर प्रकार की नेगेटिविटी और नकारात्मकता दूर हो जाती है।

अक्षत

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो अक्षत जिसे चावल भी कहा जाता है। अक्षत के दानों को पर्स में रखने से पैसे खर्च नहीं होते हैं। दरअसल, शास्त्रों में भी इसे धन के समान ही माना जाता है। लेकिन पर्स में इनके टुकड़े रखने से पहले याद रखें कि चावल खंडित नहीं होना चाहिए। वरना धन के देवता कुबेर जी क्रोधित भी हो सकते हैं।

पीपल का पत्ता

पर्स में पीपल के पत्ते को नोटों के बीच में रखना भी काफी ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है। अगर आप पीपल के पत्ते को रखते हैं तो आर्थिक समस्याएं दूर होती जाएंगी। इस बात का और ध्यान रखना है कि पीपल के पत्ते को पर्स में रखने से पहले गंगाजल में स्नान करवा लें। फिर माँ लक्ष्मी जी के चरणों में चढ़ा के फिर पर्स के भीतर रखें।

लक्ष्मी माँ की तस्वीर

धन को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्यायों को दूर करने के लिए अपने पर्स में माँ लक्ष्मी जी की तस्वीर जरूर रखें। अगर ऐसा आप करते हैं तो जीवन भर माँ लक्ष्मी जी आशीर्वाद देंगी। साथ ही धन से जुड़ी किसी तरह की समस्या का सामना भी आपको नहीं करना पड़ेगा।

 

Latest News