Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई सारी ऐसी बातें बताई गई हैँ, जिन्हें यदि आप अपनाते हैँ तो जीवन में तरक्की होनी तो तय मानी जाती है। वहीं, एक ऐसा ही वास्तु से जुड़े टोटके के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैँ जिसके अनुसार मानें तो आप लोगों ने भी अपने घर, दुकान या मार्केट में एक चीज जरूर देखी होगी और वो है फिटकरी।
फिटकरी सफ़ेद रंग के एक पत्थर यानि कि स्टोन कि तरह ही होती है। जिसके घर में होने से नेगेटिविटी तो समझिए कि घर से बिलकुल खत्म ही हो जाती है।
वास्तु में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि दरअसल फिटकरी के इस्तेमाल से इंसान बड़ी से बड़ी दिक्क़तों और मुसीबतों को जड़ से खत्म कर सकता है या दूर कर सकता है। ऐसे में आपको फिटकरी से जुड़े इन खास उपायों के बारे में बताते हैँ जिनके बारे में आपको भी खासतौर पर पता होना ही चाहिए।
फिटकरी आर्थिक समस्या को करता है खत्म
बताते चलें कि यदि लाख कोशिश के बावजूद धन संचय करने में दिक्क़त और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या कर्ज कि समस्या लगातार बढ़ती चली जा रही है तो फिटकरी का इस्तेमाल काफी ज्यादा कारगर और असरदार साबित हो सकता है।
वास्तु के अनुसार फिटकरी को घर के एक कोने में रख दें। इसे ऐसी जगह पर रखें या जिसकी नजर न पड़े। इससे आर्थिक स्थिति में दिन प्रतिदिन सुधार आए और व्यक्ति कि आर्थिक समस्या भी दूर हो जाए।
नकारात्मक ऊर्जा
जिन भी लोगों का घर कब्रिस्तान, खंडहर या श्मशान के आस पास होता है, उस जगह पर नेगेटिव ऊर्जा का संचार चार गुना तक अधिक बढ़ा हुआ रहता है।
वास्तु के जानकारों के मुताबिक मानें तो ऐसे लोगों को खिड़की दरवाजे के सामने एक कटोरी में फिटकरी के दानों को डालकर रख देना चाहिए।
नजर दोष कि समस्या हो जाती है दूर
आप लोगों ने भी अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि बुरी नजर अगर किसी कि लग जाए तो अमीर से अमीर व्यक्ति सड़क छाप बन जाता है। ऐसे में इससे बचने के लिए फिटकरी का उपाय काफी ज्यादा काम आ सकता है।
अपने घर के मुख्य द्वार में जातक काले कपड़े में एक टुकड़ा फिटकरी का बाहर टांग दे, देखेंगे कि ये किस तरह से वास्तु दोष को दूर कर सकता है।