नई दिल्लीः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (border gavaskar trophy) अब रोमांकारी मोड़ पर पहुंचती जा रही है. जहां अब करो या मरो वाली स्थिति बनने की उम्मीद है. अभी तक इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. अब सभी खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस की निगाहें तीसरे टेस्ट मैच पर टिकी हैं. तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच के लिए भारतीय टीम (india cricket team) ने पूरी तरह से कमर कस ली है.

इस मैच को जो भी जीतेगा उसे 2-1 की बढ़त मिल जाएगी. इससे पहले एडिलेड स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम (india cricket team) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. 10 विकेट से जीत के बाद बाद कंगारू टीम का मनोबल सातवें आसमान पर है. अब तीसरे मैच में भारतीय टीम (india team) कुछ बड़े बदलाव भी कर सकती है. भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी रहने वाली है, यह सब नीचे जान जान लें

इन दो खिलाड़ियों की हो सकती छुट्टी

एडिलेड में पिंक बॉल (pink ball) से खेला गया मुकाबला भातीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के लिए काफी शर्मनाक रहा. इस मैच 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी भारतीय फैंस को अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. वे कोई खास कमाल नहीं कर सके. सबसे बड़ी बात कि उन्हें पूरे मैच में एक भी विकेट नहीं मिला.

रन रेट के हिसाब से भी वे सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए, जिससे अब अगले मैच में खेलने पर उनके ऊपर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. अब हर्षित राणा की जगह आकाश दीप को खिलाया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो तो राणा के लिए यह किसी बड़े झटके की तरह होगा. वहीं, रविचंद्रन अश्विन भी गेंद और बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर सके, जिन्होंने मैनेजमेंट को पूरी तरह निराश किया है.

18 ओवर में 53 रन लुटाकर मात्र एक विकेट ही लेने में सक्षम हुए. अब उनकी जगह फिर से वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है. रविंद्र जडेजा को भी मौका दिए जाने की चर्चा तेजी से चल रही है.

कैसे रह सकती तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर/रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप।