आर आश्विन इस समय दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज है । वो फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे है । हालांकि पहले टेस्ट के पहली पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला । लेकिन आज हम आपको ऐसे कई रिकार्ड के बारे में बताने जा रहे है जो आर आश्विन इस सीरीज में तोड़ सकते है। 

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में अश्विन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए सिर्फ 9 विकेट की जरूरत है। उन्होंने अभी तक बांग्लदेश के खिलाफ 6 टेस्ट में 23 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन इस मामले में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ने की दहलीज पर हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 31 विकेट झटके हैं। 

इसके बाद एक और रिकार्ड है जिसपर आर आश्विन की नजर हो सकती है । वो रिकार्ड है भारत की सरजमी पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का । बता दें कि इस रिकार्ड को तोड़ने के लिए आश्विन को 22 विकेट की जरूरत है । उसके बाद वो भारत के महान गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे । कुंबले ने घरेलू जमीन पर 476 विकेट हासिल किए है । 

अश्विन WTC के मौजूदा चक्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड उस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं, जिनके नाम 51 विकेट मौजूद हैं। अश्विन को WTC 2023-25 में हेजलवुड से आगे निकलने के लिए सिर्फ 10 विकेट की जरूरत है।

अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच सकते हैं। भारतीय स्पिनर को ऐसा करने के लिए 14 विकेट और लेने होंगे। WTC में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन के नाम दर्ज है। लियोन ने 43 टेस्ट में 187 जबकि अश्विन ने 35 मैचों में 174 विकेट ले चुके हैं। अष्विन आसानी से इस लिस्ट में नाथन लियोन से आगे निकल सकते हैं।

 

Latest News