Vastu Tips: बात करें यदि धर्म शास्त्रों कि तो ऐसे एक नहीं बल्कि कई सारे पौधों के बारे में जिक्र और उल्लेख किया गया है जो सनातन धर्म के मुताबिक बहुत ही ज्यादा पूजनीय माने जाते हैँ। सनातन धर्म के अनुसार ये कहा भी जाता है कि इस पेड़ पौधे और इनके फूलों में दैवीय शक्ति का निवास होता है।

केवल इनके घर में होने से सकारात्मकता वापस लौट आती है और इनके स्पर्श से जीवन कि सभी खुशियाँ वापस लौट आती हैँ। हम जिस पौधे कि बात कर रहे हैँ उसका नाम है हरसिंगार का पौधा।

हरसिंगार को परिजात के नाम से भी जाना जाता है। इस पौधे को सनातन धर्म में बहुत ही ज्यादा प्रिय और पूजयनीय माना जाता है। इस पौधे कि डंडी नारंगी रंग कि होती है और इसके फूल ख़ूबसूरत से सफ़ेद रंग के होते हैँ। अक्सर आपने भी इस पौधे को घर के आस पास कई सारी जगहों में देखा होगा।

सनातन धर्म के मुताबिक मानें तो जिस भी घर में हरसिंगार होता है वहां धन के देवता कुबेर जी और माँ लक्ष्मी जी का वैसे जरूर होता है। वहीं, इस पौधे को यदि घर में सही स्थान में लगाया जाए तो जीवन में आने वाली कई सारी समस्याएं और जीवन कि कठनाईयां सब जड़ से खत्म हो जाती हैँ और दूर होती हैँ।

ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि पारिजात के फूल से कौन कौन सी जीवन कि समस्याएं दूर होंगी:

रुका हुआ धन मिलेगा वापस

अगर आपका पैसा कहीं रुक गया है या कहीं इन्वेस्ट करने पर वापस नहीं मिल रहा है या आप कर्ज से जल्द से जल्द मुक्त होना चाहते हैँ तो हरसिंगार का पौधा बहुत काम आ सकता है। इसके पौधे को अपने घर के आँगन, छत या घर के बाहर जरूर लगाएं। वहीं, प्रातः एक फूल माँ लक्ष्मी जी के चरणों में चढ़ाने से हर तरह कि आर्थिक दिक्क़तें दूर हो जाती हैँ।

नौकरी और व्यापार में प्राप्त होगा शुभ फल

यदि आप नौकरी कर रहे हैँ और बहुत समय से प्रमोशन के लिए परेशान हैँ या व्यापार में लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है तो हरसिंगार के पौधे को अपने घर में जरूर लगाएं जैसे कि हमने पहले भी बताया। फिर इसके पहले फूल को आप स्टडी रूम में रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी में फायदा होता है और तररकी होती है।

हर प्रकार का वास्तु दोष हो जाएगा दूर

घर में हरसिंगार का पौधा लगाने से घर में हर तरह कि नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी। कहा जाता है कि हरसिंगार के पौधे में माँ लक्ष्मी और भगवान कुबेर जी का वास होता है। ऐसे में अगर इसलिए पौधे को उत्तर या पूर्व दिशा कि ओर लगाते हैँ तो जीवन में चैन और सुकून आता है और हर प्रकार कि समस्याएं दूर हो जाती हैँ।

घर में होगी लगातार बरकत

हरसिंगार का पौधा माँ लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर जी को भी बहुत ही ज्यादा प्रिय है। इसकी सुगंध कहा जाता है कि माँ लक्ष्मी जी को बहुत ही ज्यादा पसंद है। ऐसा करने से बरकत आती है और जीवन में हर तरह कि समस्याएं दूर होती जाती हैँ। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी बढ़ता जाता है।