अक्सर आपके साथ भी ऐसा होता होगा कि रसोई या घर का कोई काम कर रहे हैं तो करते समय तेल, घी या अन्य किसी सामग्री कपड़े में लग जाता है। ये दाग इतने ज्यादा जिद्दी होते हैं कि इन्हें आसानी से क्लीन नहीं किया जा सकता है। ऐसे में कपड़ों में से दाग जड़ से हटाने के लिए ड्राई क्लीन का सहारा भी लेना पड़ जाता है। लेकिन ड्राई क्लीन का एक प्रोसेस ही काफी ज्यादा कॉस्टली होता है, ऐसे में बार-बार तो कपड़ों को ड्राई क्लीन करने के लिए नहीं भेजा जा सकता है।

लेकिन आज हम आपको इन आसान से उपायों के बारे में बताएंगें, जिनकी मदद से घर में ही आसानी से तेल के निशान बड़े ही आसानी से हटा सकती हैं। ये टिप्स बहुत ही ज्यादा आसान और कारगर साबित होंगें, जिन्हें करने में आपको बिलकुल भी समय नहीं लगेगा और काम भी आपका फटाफट खत्म हो जाएगा।

कपड़ों में लगे दाग को जड़ से खतम करने के लिए टिश्यू पेपर आएंगें बहुत काम:

कपड़ों में लगे दाग को जड़ से खतम करने के लिए आपको सबसे पहले तो जिस ओर भी दाग लगा है और इसका निशान फैला है, वहां टेलकम पाउडर को अच्छे से लगा लें। इतना लगाना है कि टेलकम पाउडर वाला एरिया पूरा अच्छे से कवर हो जाना चाहिए। अब कपड़े के ऊपर और नीचे दोनों ही ओर टिश्यू पेपर को लगाना है। जब अच्छे से लगा के सेट कर लें तो स्त्री यानि कि प्रेस लें और गर्म करके इसी टिश्यू पेपर के ऊपर चला दें। जब आप देखेंगें तो समझ आयगा कि कपड़े का आधा तेल टिश्यू पेपर के द्वारा शोख लिया गया है। इसके बाद इसे बचे हुए निशान को डिटर्जेंट से क्लीन कर लें। आप देखेंगें कि कपड़े पर लगा हुआ जितना भी आयल होगा वो आसानी से साफ़ हो जाएगा।

नीम्बू का ये उपाय भी है बेहद कारगर

जिद्दी दाग को साफ़ करने गर्म पानी लें ध्यान रहे कि ज्यादा भी गर्म न हो फिर इसमें डिश शॉप और निम्बू के रस को मिलाकर दाग वाली जगह को अच्छे से क्लीन करें। अगर ज्यादा जिद्दी है और निशान नहीं छूट रहा है तो कपड़े को पानी में भिगो दें। तक़रीबन 20 से लेकर के 30 मिनट के लिए भिगो दें। आप देखेंगें कि दाग का निशान साफ़ हो जाएगा।

सिरका

कपड़ों में निशान को हटाने के लिए सिरके का इस्तेमाल भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इस उपाय को करने के लिए आधा बाल्टी पानी में चार से पांच बड़े चम्मच सिरके का डालें। फिर इस पानी को अच्छे से मिला लें। फिर 15-20 मिनट के बाद कपड़ों को धो लें।

Latest News