आईपीएल की जब से शुरुआत हुई है तबसे इसकी प्रसिद्धि अब चरम पर  पहुँच चुकी है । आईपीएल अब विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग बन चुका है। ऐसे में आईपीएल में जमकर पैसा बरसता है । अगर आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रूपए में खरीदा था । लेकिन इस बार ये रिकार्ड टूट सकता है । 

आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार कई teams दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है । ऐसे में उनपर करोड़ों रुपये की बोली  लगेगी । आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे है जिसपर  सभी टीम की निगाह होगी और अगर उनपर बोली लगती है तो बोली 30 करोड़ तक जा सकती है । 

जानिए कौन है वो खिलाड़ी? 

अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी नीलामी में भारतीय युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में उन्होंने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंद पर बैक टू बैक पांच छक्के जड़ने के बाद वह लाइमलाइट में आए थे।

आईपीएल में रिंकू सिंह ने किया है कमाल का प्रदर्शन 

इसके बाद रिंकू सिंह की टीम इंडिया में एंट्री हुई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वह प्रभावशाली रहे। लिहाजा, अगर कॉलकत नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 (मेगा ऑक्शन से पहले रिंकू सिंह को रिलीज करते है तो उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी 30 करोड़ों तक बोली लगा सकती है। निचले क्रम में उनकी आक्रमक बल्लेबाजी टीम के लिए वरदान साबित हो सकती है।

 

Latest News