नई दिल्लीः BSNL भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Company) में गिनी जाती है, जिसके प्लान लोगों के बीच तहलका मचाने का काम करते हैं. आज हम BSNL के ऐसे प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे एक बार कराने पर 13 महीने तक बिल्कुल फ्री हो जाएंगे. BSNL के प्लान में ढेरा सारी सुविधाएं मिल रही हैं.

सुविधाएं भी ऐसी जिन्हें देखकर Jio और Airtel की भी हेकड़ी निकल रही है. प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) की कीमत की बात करें तो 2399 रुपये निर्धारित की गई है. इसमें बंपर वैलिडिटी और गजब डेटा मिल रहा है. एक बार प्लान कराने के बाद यूजर्स की सब टेंशन आराम से खत्म हो जाएगी. BSNL के प्लान से जुड़ी जरूरी बातें जानना चाहते हैं तो पहले ग्राहकों को ध्यान से नीचे तक आर्टिकल पढ़ना होगा. इसमें सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.

BSNL के प्रीपेड प्लान में मिल रही तमाम खासियतें

BSNL की तरफ से चलाया जा रहा 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में यूजर्स को ढेर सारी सुविधाएं दी जा रही हैं. इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो 395 दिन निर्धारित है. एक बार रिचार्ज करवा 13 महीने तक बिल्कुल फ्री हो जाएंगे. यूजर्स को प्लान में सभी नेटवर्क(जियो, एरयटेल, वीआई व अन्य) पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है.

इसके अलावा प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में यूजर्स को रोजना 100 एसएमएस की भी सुविधा दी जा रही है. यूजर्स को प्लान में 790GB हाई स्पीड डेटा भा प्रदान किया जा रहा है. ग्राहकों को हार्डी गेम्स चैलेंजर एरीना गेम्स, Gameium, Gameon & Astrotell, Zing Music और WOW एंटरटेनमेंट का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

BSNL का प्लान एकदम खास

आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि BSNL का प्लान इतना खास क्यों है. जियो और एयरटेल के मुकाबले काफी सस्ता है. प्लान का रिचार्ज एक बार कराकर आप एक साल एक महीना तक बिल्कुल फ्री हो जाएंगे. प्लान को BSNL के किसी भी स्टोर या ऑनलाइन पोर्टल से या ऑनलाइन पेमेंट करके करवाने का काम कर सकते हैं.

कुछ दिन पहले जारी हुई रिपोर्ट की मानें तो Gameium, Gameon & Astrotell, Zing Music और WOW एंटरटेनमेंट का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है ने जुलाई से अक्तूबर 2024 के बीच 55 लाख से अधिक अपने ग्राहक जोड़े हैं.

Jio-Airtel यूजर्स का चकराया दिमाग

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में कुछ टेलीकॉम कंपनियों में शुमार जियो-एयरटेल और वीआई ने अपने प्लान महंगे कर दिए हैं. तभी से BSNL के प्रीपेड प्लान्स की तरफ सभी का ध्यान है. कुछ जगह BSNL के यूजर्स की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है.