UPI Lite New Feature: अगर आप ऑनलाइन लेनदेन करते हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। बता दें NCPI यूपीआई लाइट के लिए एक शानदार फीचर पेश किया जा रहा है। इससे पेमेंट करना काफी आसान होगा। जल्द ही यूपीआई लाइट के लिए ऑटो टॉप अप नाम का एक शानदार फीचर पेश किया जा रहा है। वहीं यूपीआई लाइट बैलेंस की लिमिट से कम होने पर अपने टॉप-अप भी मिलेगा। इस फीचर का सीधा सा उद्देश्य यूपीआई पेमेंट को और भी ज्यादा शानदार बनाना है।

इसे भी पढ़ें: 12 हज़ार रूपये से कम कीमत पे खरीद लाएं iQOO का शानदार स्मार्टफोन, 6000mAh की बैटरी के साथ मिलता बेहतरीन प्रोसेसर

इसे भी पढ़ें: Post Office की खास स्कीम, सिर्फ 5 हजार रुपये के निवेश पर बन जाएंगे लखपति!

UPI लाइट क्या है?

वहीं जिनको नहीं पता है कि यूपीआई लाइट एक वॉलेट है जो कि यूजर को यूपीआई पिन की आवश्यकता के बिना छोटे-छोटे लेन-देन करने की भी सहुलियत होती है। यूनीफाइड पेमेंट सिस्टम का उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ अपने बैंक खाते से अपने वॉलेट में पैसे डालने पड़ेंगे और फिर पहले से इसको ऐड करना होगा कि पैसे से भी आप पेमेंट कर पाएंगे।

गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और भीम जैसे काफी सारे पॉपुलर यूपीआई एप्लीकेशन अपने ग्राहकों के लिए यूपीआई लाइट का भी सपोर्ट मिलता है। यूपीआई लाइट को छोटे भुगतान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी पेमेंट हाइ लिमिट 500 रुपये तक की है। रिपोर्ट के मुताबिक, आप अपने यूपीआई लाइट वॉलेट में अधिकतम 2 हजार रुपये ही रख सकते हैं।

UPI लाइट ऑटो टॉप-अप फीचर की डिटेल

अगर आप यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये आपको मालूम होगा कि यूपीआई लाइट वॉलेट का यदि बैलेंस खत्म होता है तो आपको भुगतान करने के लिए पहले इसे अपने बैंक खाते से मैन्यूअल टॉप अप करना होता है। लेकिन नया ऑटो टॉप-अप फीचर एक लिमिट पर ही यूपीआई लाइट वॉलेट ऑटोमैटिक टॉप-अप करता है। इसको आप बार-बार मैन्युअल टॉप अप नहीं कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: चल गया पता; इस दिन होगा आईपीएल का मेगा  ऑक्शन , रिटेन्शन को लेकर भी आया अपडेट 

इसे भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: किसान बेहद खुश! जानिए कब आएगी 2000 रुपये की अगली किस्त?

फीचर कैसे करता है काम

यूपीआई लाइट ऑटो टॉप-अप फीचर यूजर्स को कम से कम बैलेंस सेट करने की भी सहुलित मिलेगी। मान लें यदि आप 100 रुपये सेट करते हैं तो जब भी यूपीआई लाइट बैलेंस 100 रुपये से कम होगा तो यूजर्स के लिए लिंक किए गए बैंक खाते से यूपीआई लाइट वॉलेट में पैसे आ जाएंगे।

Latest News