भारत की क्रिकेट टीम आज यानि 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है । इसके साथ ही भारत के क्रिकेट सीजन का आगाज आज से हो जाएगा । आगे आने वाले समय में आपको कई धमाकेदार सीरीज देखने को मिलेगी। इसके अलावा दुनिया की बाकी टीम भी अलग अलग जगह पर क्रिकेट खेलने में व्यस्त है । लेकिन आईपीएल का इंतजार सबको है । 

ऐसे में लोग जानना चाहते है कि आईपीएल का मेगा ऑक्शन कब है? रिटेन्शन को लेकर क्या अपडेट है? हर क्रिकेट fans इस बारे में जानने के लिए उत्सुक है। लेकिन अब मेगा ऑक्शन को लेकर एक बड़ा अपडेट आ चुका है । जिसके मुताबिक इस साल नवंबर के अंत में या दिसंबर की शुरुआत में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है । 

बता दें कि इस मेगा ऑक्शन में सभी टीम के पास एक नई तरह से टीम चयन करने का मौका होगा । लेकिन अब तक रिटेन्शन को लेकर कोई नियम सामने नहीं आया है । जिस वजह से टीम अभी इसी इंतजार में है कि एक बार रिटेन्शन का नियम सामने आ जाए और उसके बाद वे लोग आगे की रणनीति पर विचार करेंगे । 

मेगा ऑक्शन को लेकर सबसे बड़ा अपडेट तो ये है कि इस बार के मेगा ऑक्शन का आयोजन भारत में नहीं किया जाएगा बल्कि इसका आयोजन UAE में किया जाएगा । हालांकि इसके पीछे क्या वजह है इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। 

नहीं बन पाई थी आपसी सहमति 

अगस्त महीने में मुंबई मे बीसीसीआई के साथ आईपीएल के मालिकों की मीटिंग हुई थी । जिसमें रिटेन्शन को लेकर बात की गई । लेकिन teams के मालिकों के बीच में आपसी सहमति नहीं बन पाई थी । कई teams चाहती थी  कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिले । वही कई मालिक चाहते थे कि कम खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया जाए । 

 

Latest News