नई दिल्लीः दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप शुरू हो गया है. कई हिस्सों में सुबह-शाम घना कोहरा छाए होने से यातायात भी बाधित होता दिख रहा है. बिहार और यूपी के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाने से सड़कों पर जाम के हालात बन गए. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया ठीक वैसे ही कोहरा भी साफ हुआ. पूर्वोत्तर राज्यों में भी सर्दी का सितम शुरू हो हो चुका है.

हिमालयन हिस्सों में घनी बर्फबारी होने से तापमान माइन्स में खिसक गया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी होने से तापमान में काफी गिरावट हो गई है. डल झील भी जमने लगी है, जहां सैलानियों की संख्या में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे तापमान का स्तर गिर गया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है.

इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, कई हिस्सों मौसम परिवर्तन की उम्मीद जताई है. आईएमडी ने असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में 9 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही मिजोरम और त्रिपुरा के कई हिस्सों में 9 दिसंबर तक देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई गई है.

10 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही यूपी में कई हिस्से कोहरे के आगोश में रह सकते हैं. इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में भी कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई गई है. हिमाचल प्रदेश में भी 10-11 दिसंबर की सुबह कोहरा छाया रहने का अनुमान जताया गया है.

यहां होगी तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक, कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है. 12 दिसंबर के आसपास श्रीलंका-तमिलनाडु तटों के पास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम तक पहुंचने की संभावना बनी हुई है. मौसम संबंधी स्थिति के चलते 11 और 12 दिसंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई स्थानों पर 12 दिसंबर तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. 12 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.