नई दिल्लीः अधिकतर हिस्सों में सर्दी का आरंभ हो चुका है, जिसके चलते लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. कई हिस्सों में तो लोगों ने सुबह-शाम अलाव जलाकर समय बिताना शुरू कर दिया है. हालांकि, कुछ हिस्सों में दोपहर में कड़ी धूप खिली रहने से लोगों को राहत मिल रही है. शिमला बने मौसम में अब Geyser और Heater की बिक्री का स्तर भी काफी बढ़ गया है.

आप सर्दी से परेशान हैं तो Flipkart और Amazon से इन प्रोडक्ट्स की खरीदारी सस्ते में कर सकते हैं. Geyser और Heater की खरीदारी करने पर 50 फीसदी से भी अधिक की छूट प्रोवाइड कराई जा रही है. खरीदारी का मौका निकाला तो फिर मौका हाथ से निकल जाएगा. Geyser और Heater खरीदना चाहते हैं तो पहले ध्यान से खबर में ऑफर की डिटेल को जान लें.

Kenstar 10L वाला गीजर सस्ते में खरीदें

जानकर दिल खुश हो जाएगा कि 10 लीटर वाले Kenstar गीजर पर तगड़ी छूट मिल रही है. इस गीजर की मार्केट में कीमत 12,990 रुपये तय है. ग्राहक 57 फीसदी की छूट के साथ खरीद सकते छूट के बाद गीजर कुल 5,545 रुपये में मिल रहा है. चंद मिनटों में पानी को आग का गोला बना देगा और आप आराम से स्नान कर सकते हैं. पूरी सर्दी आपको नहाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.

Orient Electric 10 लीटर वाला गीजर भी बना पसंद

Orient का 10 लीटर वाला गीजर खरीदे का भी ग्राहकों के पास अच्छा मौका है. मार्केट में इसकी कीमत की बात करें तो 12,990 रुपये निर्धारित है. लेकिन राहत की बात यह है कि flipkart से इसकी खरीदारी करने पर 52 फीसदी तक की छूट मिल रही है. इस छूट के बाद ग्राहक इस गीजर को कुल 6,190 रुपये में खरीद सकते हैं. ओले पानी को भी बहुत कम समय में गर्म करने की क्षमता इसके भीतर है.

Havells गीजर सस्ते में खरीदें

Havells का दस लीटर वाला गीजर भी 54 फीसदी छूट के साथ खरीदा जा सकता है. बाजार में इस गीजर की कीमत 14,290 रुपये निर्धारित कर रखी है, लेकिन छूट के बाद आप इसे कुल 6,499 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं. यह ग्राहकों के भरोसा का प्रोडक्ट है. एक बार वॉशरूम में लगवाकर भी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं होगी.

Havells Room हीटर भी सस्ते में खरीदें

Havell Mica हीटर की शोरूम में कीमत 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. माइकेथार्मिक टेक्नोलॉजी और 2 वर्ष की वारंटी मिलती है. इसे ठंड के लिए खास बनाने का काम करती है. हीटर ऐसा कि पूरे रूम को एकदम गर्म कर देगा.