नई दिल्लीः Hero की बाइक्स को भारत के नौजवानों में खूब पसंद किया जाता है. इस कंपनी वेरिएंट की खरीदारी को ग्राहकों में काफी उत्साह बना रहता है. देश की धाड़क ऑटो कंपनी Hero की Splendor Plus बाइक पर अब ऑफर मिल रहा है. ग्राहक इस मॉडल को फाइनेंस प्लान (finance plan) के जरिए खरीद सकते हैं. खरीदारी के बाद हर महीना ग्राहकों को EMI भरनी पड़ेगी.

इस मॉडल का माइलेज भी एकदम गजब है. आप डाउन पेमेंट जमा करके इस बाइक को घर ले जा सकते हैं. दिसंबर महीने में Hero की Splendor Plus खरीदना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें. इसका लुक और डिजाइन भी एकदम मस्त है. अपनी बेटी की शादी में भी इस बाइक को गिफ्ट कर सकते हैं. बाइक से जुड़ी बातें जानना चाहते हैं तो नीचे तक ध्यान से आर्टिकल पढ़ना होगा.

इतने रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदें Hero Splendor Plus

मार्केट में कंपनी की तरफ से EMI ऑफर दिया जा रहा है. Hero Splendor Plus का शुरूआती प्राइस 76,306 रुपये तय है. दिल्ली शोरूम से खरीदने पर 6,104 रुपये RTO (रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस) और 6,169 रुपये रोड टैक्स भरना पड़ेगा. इन अतिरिक्त खर्चों के साथ, बाइक की ऑन-रोड कीमत लगभग 88,579 रुपये हो जाती जाती है.

बाइक घर लाने के लिए ग्राहक को 10,000 रुपये की डाउन पेंमेंट जमा करनी पड़ रही है. इसके बाद आपको 78,579 रुपये तक का लोन मिल जाएगा. लोन पर ग्राहकों को 10.5 प्रतिशत सालाना के हिसाब से ब्याज देना होगा. इसमें तीन साल यानी 36 महीन तक 2,554 EMI चुकानी पड़ेगी. बाइक की खरीदारी का अवसर निकाला तो फिर पछतावा करना होगा.

पास के डीलरशिप से साधे संपर्क

EMI राशि के लिए आप पास में स्थित डीलरशिप, स्थान और विशेष ऑफर्स पर निर्भर कर सकती है. इसके साथ ही लोन पर ब्याज दर ग्राहकों के सिविल स्कोर पर भी प्रभाव डाल सकती है. इसके साथ ही अधिक सटीक जानकारी के लिए, आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करने का काम कर सकते हैं. Hero Splendor Plus की खरीदारी का अवसर बिल्कुल भी हाथ से जाने दें.

जानकारी के लिए बता दें कि बता दें कि इन दिनों ऑटो कंपनियों की तरफ से सेल बढ़ाने को नए-नए ऑफर दिए जा रहे हैं.