Vastu Tips: वास्तु के अनुसार यदि मानें तो इंसान के साथ व्यक्ति को कुछ चीजें ऐसी होती हैँ जो कि भूल कर भी नहीं करनी चाहिए। इसके पीछे का कारण है कि पैसों के संग इस तरह का कार्य करने से जीवन भर के लिए आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं, इसका सीधा असर न केवल व्यक्त कि हाल चाल के ऊपर पड़ता है बल्कि व्यक्ति बीमार होने लग जाता है। साथ ही धन कि देवी लक्ष्मी जी भी भी घर छोड़ कर चले जाते हैँ।

जानिये कि वास्तु के अनुसार कौन कौन से कार्यों को नहीं करना चाहिए:

वास्तु के अनुसार मानें तो नए नोटों को हमेशा पुरानी और गली नोटों से अलग रखना चाहिए। अगर एक साथ रखते हैँ तो व्यक्ति कंगाल बन सकता है। साथ ही साथ धीरे – धीरे उसके आय के श्रोत भी जा सकते हैँ।

वास्तु के अनुसार पैसों के संग पुराने, गले और कटे – फटे से नोट रखने से कंगाली का कारण भी बन सकते हैँ। साथ ही आर्थिक समस्याएं भी आ सकती हैँ।

बताते चलें कि अगर वास्तु के मुताबिक मानें तो पैसों के संग कभी भी लोहे कि चीजों को साथ में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने पर व्यक्ति कंगाल बन सकता है और आय पर बुरा असर पड़ सकता है।

वहीं, इस बात का और ध्यान रखना चाहिए कि पैसों के संग कभी भी धारदार चीजों को नहीं रखना चाहिए। क्युंकि ये चीजें धन में रूकावट डाल सकती हैँ और व्यक्ति को कंगाल बना सकती हैँ।

इस बात का सदैव ध्यान रखना चाहिए कि जहाँ भी पैसे रखें वहां या उसके आस पास कि जगह में काला धागा नहीं होना चाहिए। काला धागा होने से व्यक्ति के ऊपर पूर्ण रूप से नकारात्मक असर पड़ सकता है।

इसके अलावा तिजोरी का दक्षिण दिशा कि ओर होना भी अशुभ ही होता है। तिजोरी को दक्षिण दिशा कि ओर नहीं होना चाहिए बल्कि पूर्व दिशा कि ओर इसका होना शुभ माना जाता है।

वहीं, तिजोरी में पहले धन के देवता कुबेर जी और माँ लक्ष्मी जी कि छोटी सी मूर्ति को स्थापित करें इसके बाद ही तीनोरी में धन रखें। ये शुभ होता है और आर्थिक समस्याएं भी दूर हो जाती हैँ।