LIC Scheme: लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से माता-पिता को बच्चों के भविष्य की चिंता होती है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी के लिए माता-पिता सेविंग करने के कई पैतरे अपनाते हैं। आपको बता दें इस समय एलआईसी के द्वारा बच्चों के लिए एक खास पॉलिसी को पेश किया गया है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं एलआईसी की कन्‍यादान पॉलिसी (LIC Kanyadaan Policy), इस पॉलिसी को खासतौर पर बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए डिजाइन किया गया है। इस पॉलिसी के जरिए आफ बेटी के लिए 22.5 लाख रुपये तक का फंड जमा कर सकते हैं। इसके साथ में इसमें टैक्स बेनिफिट्स, लोन फैसिलिटी भी मिलती है। इस स्कीम में बेटी के 1 से 10 साल आयु के बीच में निवेश कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: SBI ग्राहकों को दे रहा खास सुविधा, जानकर आप भी झूम उठेंगे

इसे भी पढ़ें: PPF में 405 रुपये का निवेश करके कुछ ही साल में बन जाएंगे करोड़पति, समझें कैलकुलेशन

एलआईसी की कन्‍यादान पॉलिसी की डिटेल

LIC की कन्यादान पॉलिसी एक टर्म पॉलिसी है। इसमें 13 से 25 साल का टेन्योर मिलता है। इसके साथ में पॉलिसी में मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर निवेश कर सकते हैं। मैच्योरटी के समय सम एश्योर्ड प्लस बोनस प्लस फाइनल बोनस कुल रकम प्राप्त होती है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए बेटी के पिता की आयु 50 साल से कम होनी चाहिए।

जानें पॉलिसी के लाभ

एलआईसी की इस पॉलिसी में निवेशकों को लोन की सुविधा प्राप्त होती है। वहीं पॉलिसी के दो साल होने के बाद निवेशकों के पास सरेंडर करने का ऑप्शन मिलता है। इस पॉलिसी में ग्रेस पीरियड में प्रीमियम भरने का भी ऑप्शन प्राप्त होता है। इसमें यदि किसी महीने प्रीमियम नहीं जमा करते हैं तो आप बिना किसी लेट फीस के प्रीमियम भर सकते हैं। इस पॉलिसी में प्रीमियम पर 80सी के तहत डिडक्शन का फायदा होता है। वहीं मैच्योरिटी खाते पर सेक्शन 10डी के तहत टैक्स बेनिफिट प्राप्त होता है।

मैच्योरिटी पर कितना होगा लाभ

आपको बता दें 25 साल की आयु में निवेश करने पर 41,367 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा। इस हिसाब से आपको मंथली करीब 3,447 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा। इसके बाद 25 साल में होने वाली मैच्योरिटी सिर्फ 22 साल ही प्रीमियम जमा करना होगा। इसके बाद मैच्योरिटी पर 22.5 लाख रुपये का फायदा होगा।

इसे भी पढ़ें: नया और अनोखा डिजाइन के साथ OnePlus 13, जानें लीक हुई तस्वीरें और फीचर्स

इसे भी पढ़ें: Post Office की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम, निवेश करने पर मिलेगा बंपर रिटर्न, पढ़ें डिटेल

मिलता है डेथबेनिफिट का लाभ

अगर किसी कारण से पिता की मौत हो जाती है तो बेटी को प्रीमियम जमा नहीं करना होगा। इसके बाद 25 साल तक बेटी को सालाना 1 लाख रुपये प्राप्त होंगे। इसके बाद मैच्योरिटी की रकम प्राप्त होगी। अगर पिता की मौत एक्सीडेंट से होती है तो डेथ बेनिफिट के तौर पर 10 लाख रुपये प्राप्त होंगे। इसका लाभ नॉमिनी को मिलता है।

Latest News