नई दिल्लीः रिलायंस जियो और एयरटेल (reliance jio and airtel) ने अपने जब से अपने प्रीपेड प्लान (prepaid plan) के दाम में इजाफा किया तभी से सबका ध्यान BSNL की तरफ है. BSNL की तरफ से कुछ ऐसी प्लान चलाए जा रहे हैं, जो बाकी कंपनियों के यूजर्स का भी दिल धड़का रहे हैं. आज हम आपको BSNL के 5 ऐसे प्रीपेड प्लान (prepaid plan) के बार में बताने वाले हैं, जिनमें तमाम खासियत मिल रही हैं.
एक बार रिचार्ज कराकर आप खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं. सच्चाई तो यह है कि रिलायंस जियो और एयरटेल (reliance ji and airtel) के कैलेंडर भी ऐसी प्रीपेड प्लान (prepaid plan) नहीं है. प्लान ऐसे जिसमें यूजर्स को डेटा के साथ कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है. पांचों प्रीपेड प्लान (prepaid plan) की डिटेल यूजर्स आराम से नीचे आर्टिकल में पढ़कर जान सकते हैं.
87 रुपये का प्लान बना पसंद
देश की धमाकेदार BSNL का ऐसा प्रीपेड प्लान (prepaid plan) जिसकी कीमत 87 रुपये निर्धारित की गई है. इस प्लान में यूजर्स को 14 दिन यानी दो सप्ताह की वैलिडिटी मिल रही है. इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) की भी सुविधा मिल रही है. शर्तों के साथ इस प्रीपेड प्लान (prepaid plan) को करा सकते हैं. आपके बजट में यह प्लान बढ़िया साबित हो सकता है
94 रुपये में कराएं रिचार्ज
क्या आपको पता है कि BSNL के पोर्टफोलियो में धमाल मचाने वाला प्लान है, जिसका प्राइस कुल 94 रुपये निर्धारित है. इस प्रीपेड प्लान (prepaid plan) में यूजर्स को 90 जीबी डेटा मिल रहा है. इस डेटा का प्रतिदिन से कैलकुलेशन करेंगे रोजाना 3जीबी मिलेगा. प्रीपेड प्लान (prepaid plan) में 30 दिन की वैलिडिटी भी दी जा रही है. इसमें कॉलिंग के लिए 200 मिनट्स भी ऑफर किए जा रहे हैं. शर्तों के साथ इसके करवा सकते हैं.
97 प्लान में ढर सारी सुविधाएं
BSNL अपने 97 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (prepaid plan) में यूजर्स को ठीक-ठाक सुविधाएं मिल रही हैं. इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिल रहा है. सभी नेटवर्क के साथ फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा का ऑफर दिया जा रहा है. प्लान में 15 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. 15 दिन तक आप प्रीपेड प्लान की मौज ले सकते हैं.
BSNL ने जियो-एयरटेल को पीछे छोड़ा
जानकर हैरानी होगी कि भारत सरकार के स्वामित्व वाली BSNL कंपनी के प्लान ने जियो और एयरटेल की सुविधाओं को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी की तरफ से यूजर्स को ढेर सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, जिसका फायदा आराम से उठा सकते हैं.