नई दिल्लीः आधुनिक युग में टू-व्हीलर (two wheeler) की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. लोग टू-व्हीलर खरीदने को काफी उत्सुक दिख रहे हैं. अगर आपके पास कोई कोई बाइक नहीं और खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो फिर Honda SP 125 ग्राहकों के पास एक अच्छा विकल्प है. ग्राहक इस मॉडल को खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं. क्या आपको पता है कि इस Honda SP 125 को EMI प्लान पर भी खरीदा जा सकता है.
बाइक के फीचर्स भी एकदम शानदार है और माइलेज भी गजब है. ओनली 5,000 रुपये की डाउन पेमेंट (down payment) पर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. EMI पर खरीदने का प्लान बना रखा है तो फिर चिंता ना करें. आप कौड़ियों के दाम Honda SP 125 को खरीद सकते हैं. बाइक से जुड़ी जरूरी बातें नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं, जहां किसी तरह का असमंजस नहीं होने वाला है.
Honda SP 125 से जुड़ी जरूरी बातें
जानकर खुशी होगी कि Honda SP 125 वेरिएंट को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदा जा सकता है. इसके ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 87,468 रुपये तक निर्धारित है. इसके साथ ही डिस्क वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 91,468 रुपये तक निर्धारित है. Honda SP 125 वेरिएंट को आप कुल 5,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं. हालांकि, इसकी ऑन-रोड कीमत 1,01,768 रुपये तक निर्धारित है.
दिल्ली से खरीदें बाइक
अगर ग्राहक नई दिल्ली से Honda SP 125 की खरीदारी करना चाहते हैं तो यहां ऑन-रोड कीमत 1,01,768 रुपये है. बाइक की खरीदारी करते समय ग्राहकों को 5,000 रुपये डाउन पेमेंट करनी होगी. 96,768 रुपये की रकम बकाया बच जाएगी. इस फाइनें कंपनी में ग्राहकों को इसी 96,768 रुपये का लोन देगी. इस लोन पर ग्राहकों को 10 फीसदी ब्याज भरना पड़ेगा.
पांच साल के लिए आपको EMI करानी पड़ेगी. कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर 10 फीसदी ब्याज रेट है तो 96,768 रुपये का लोन 5 साल के लिए मिल जाएगा. इस हिसाब से 2,056 रुपये महीना EMI के रूप में भरनी पड़ेगी. सबसे खास बात की 5 साल बाद 526,594 रुपये ब्याज के रूप में दिए जाएंगे. आप EMI पर जल्द खरीद सकते हैं.
Honda SP 125 का माइलेज
इस दमदार बाइक में 4-स्टोक, S1 इंजन शामिल है. इसमें 7500 आरपीएम पर 8kW की पावर मिलती है. इसमें 6,000 आरपीएम पर 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करने का काम करता है. इसमें 5 स्पीडर गियर बॉक्स भी लगा हुआ है. Honda SP 125 का फ्यूल टैंक की क्षमता 11.2 लीटर है. एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है.