नई दिल्लीः निजी सेक्टर में रिलायंस जियो (reliance jio) बड़ी टेलीकॉम कपनियों (telecom company) में गिने जाती है. यह कंपनी यूजर्स की संख्या में सबसे बड़ी गिनी जाती है. जियो भी अपने यूजर्स का दिल जीतने के लिए कई धाकड़ प्लान लॉन्च करती रहती है. आज हम जियो के ऐसे प्लान (jio plan) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका रिचार्ज कराकर आप लंबे समय तक बिल्कुल फ्री हो जाएंगे.

वैसे भी जियो (jio) के पोर्टफोलियो में यूजर्स को दो ऐनुअल प्लान्स का ऑफर दिया जाता है. एक साल यानी 355 दिन की वैलिडिटी वाले दो प्लान ऑफर करती हैं. इन प्लान्स का रिचार्ज कराकर आप दमदार तरह से सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. एक साल वाले प्लान की कीमत (plan price) की बात करें तो 3999 रुपये और 3599 रुपये निर्धारित है. इन प्लान्स में यूजर्स को बंपर डेटा मिलता है. प्लान्स से जुड़ी जरूरी बातें जान सकते हैं.

प्लान में रोजान मिलेगा कितना डेटा?

जियो के प्लान्स (jio plan) में एक जैसे फायदे मिलते हैं. इनमें बस कुछ सर्विसेस का ही अंतर रहता है. प्लान का रिचार्ज कराकर इसमें प्रतिदिन 2.5GB डेटा दिया जा रहा है. सबसे खास बात की दोनों ही रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जा रहा है. प्रतिदिन के हिसाब से 2.5GB डेटा की बात करें तो एक साल में 912.5GB डेटा का प्लान मिलेगा.

डेटा के अलावा एक साल की वैलिडिटी मिल रही है. रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है. इसमें एडिशनल फायदे भी यूजर्स को मिल जाएंगे. दो प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी दिया जा रहा है. यूजर्स को प्लान में जियो सिनेमा और प्रीमियम एक्सेस नहीं दिाय जाएगा.

मिलेगा यह एक्सेस भी

यूजर्स को 3999 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को FanCode का एक्सेस दिया जाता है. इस प्लेटफॉर्म को यूजर्स JioTV मोबाइल ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. इनके अलावा प्लान में कंपनी 1899 रुपये का रिचार्ज ऑफर करती है. इसमें यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में डेटा बहुत कम मिलता है. प्लान में डेटा भी बहुत कम ऑफर किया जाता है. आज तक पोर्टल में पब्लिश हुई खबर के आधार पर इस खबर को पब्लिश किया गया है.