नई दिल्लीः Hero Splendor Plus को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. इस बाइक के पुराने मॉडल को आप सस्ते में खरीद सकते हैं. वैसे भी यह मॉडल गांव से शहरों तक में इस बाइक की खरीदारी को लोगों में बड़ा उत्साह बना रहता है. आप कुल 23,000 रुपये में इसे खरीदकर घर ला सकते हैं. इस मॉडल की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर मौका हाथ से ना जाने दें.

भारत में कुछ ऐसी साइट्स हैं जहां से पुरानी बाइक्स और स्कूटर जमकर बिक्री किए जाते हैं. बाइक्स से जुड़ी जरूरी बातें जानना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें. Hero Splendor Plus बाइक की खरीदारी करने स पहले कुछ जरूरी बातों को जान लें. कंफ्यूजन खत्म करने के लिए आप नीचे तक आर्टिकल पढ़ सकते हैं.

कहां से खरीदें सस्ते बाइक

Hero Splendor Plus बाइक को ग्राहक olx से खरीद सकते हैं. इस मॉडल का लुक और डिजाइन भी एकदम शानदार है. सबसे खास बात की सेकेंड हैंडमॉडल की कंडीशन भी एकदम दमदार है. olx पर बाइक के 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है. यह बाइक अभी तक करीब 1.30 लाख किलोमीटर चली हुई है.

यह बाइक चार गियर है. स्टेयरिंग पर दोनों तरफ से नए शीशे लगे हुए हैं. पेट्रोल टैंक की क्षमता भी काफी है. ग्राहक olx से कुल 23,000 रुपये में खरीद सकते हैं. लोगों की खरीदारी करने पर एक मुश्त पूरी रकम चुकानी पड़ेगी. मौका निकाला तो फि चूक जाएंगे. इसलिए आप बिल्कुल भी देर नहीं करें.

Hero Splendor Plus का माइलेज

olx पर लिस्ट की गई Hero Splendor Plus इस समय थर्ड ऑनर के पास है. ऑनर के द्वारा इस बाइक का 60kmpl माइलेज का दावा किया गया है. ग्राहक एक मुश्त कीमत चुकाकर इस बाइक को खरीदने सकते हैं. लुक को देखकर हर किसी का दिल फिसल जाएगा. अभी नई जैसी दिखती है. हालांकि, एक बार आप मॉडिफाई करा लेंगे तो सब दिक्कतें खत्म हो जाएंगी.

नए मॉडल की कीमत

अगर Hero Splendor Plus को ग्राहक शोरूम से खरीदने जाते हैं तो पूरी कीमत चुकाने की जरूरत होगी. Hero Splendor Plus बाइक की कीमत 95,000 रुपये तक निर्धारित की गई है. आरटीओ, इंश्योरेंस जैसे खर्च भी इसी कीमत में शामिल हैं.