नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेल रही है. इस सीरीज में 5 मैच खेले जाने हैं, जिसका दूसरा मुकाबला एडिलेड में चल रहा है. यह सीरीज कप्ता रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करियर के लिए भी किसी बड़े दांव की तरह है. इसकी वजह कि भारतीय टीम (Indian Team) की निगाहें अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) पर लगी हैं, लेकिन इसमें पहुंचना आसान काम नहीं है.

अगर रोहित एंड कंपनी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मुकाबले में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से सीरीज में पटखनी देनी होगी, जो आसान काम नजर नहीं आता है. ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हराना हाथी के मुंह से गन्ना खींचने की तरह है. किसी वजह से भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मुकाबले में नहीं पहुंची तो फिर वे सन्यास के लिए मजबूर हो सकते हैं. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

रोहित शर्मा लेंगे सन्यास!

रोहित शर्मा (Rohirt Sharma) टेस्ट में कप्तानी को लेकर लगातार फैंस के निशाने पर हैं. इसकी एक बानगी न्यूजीलैंड  में देखने को मिली थी, जहां भारतीय टीम को 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी. तभी से रोहित शर्मा (Rohirt Sharma) की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे. फैंस का मानना था कि रोहित शर्मा (Rohirt Sharma) की कप्तानी में पहले जैसी धार नहीं है. इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने बतौर बल्लेबाज भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कियाक था.

अब भारत के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मुकाबले में जगह बनाना भी किसी बड़ी चुनौती की तरह नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलियन सरजमी पर कंगारू टीम को 4-0 से सीरीज हराना कोई आसान काम नहीं है. किसी वजह से भारतीय टीम इस लक्ष्य को भेदने में नाकाम रही तो रोहित शर्मा के भविष्य का भी फैसला हो सकता है. ऐसी स्थिति में 37 वर्षीय रोहित शर्मा को सन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.

अब लंबे समय तक टीम में खेलना मुश्किल

रोहित शर्मा भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मैच में जगह नहीं दिला पाए तो उनके लिए अगला सफर काफी आसान नहीं होने वाला है. गिरती उम्र और खराब प्रदर्शन के चलते बीसीसीआई उन्हें कप्तानी से हटाने का फैसला ले सकती है. ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा खुद भी कप्तानी छोड़ने के साथ टेस्ट से सन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

प्रदर्शन के मामले में रोहित शर्मा काफी फिसड्डी दिख रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 पारियों में रोहित ने 2, 52, 0, 8, 18 और 11 रन के स्कोर बना थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हिटमैन की बल्लेबाजी में वो धार नहीं दिख रही जिसके लिए वह जाने जाते हैं.