भारत और बांग्लादेश के बीच में पहला टेस्ट चेन्नई में 19 सितंबर को खेला जाएगा । ऐसे में भारत के सारे क्रिकेट प्रेमी इस बात को जानना चाहते है कि आखिर चेन्नई में मौसम का मिजाज कैसा है और वहाँ पर विकेट कैसी रह सकती है? इसके साथ ही सवाल ये भी है कि अगर भारत के कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीत जाते है तो वो पहले बल्लेबाजी का फैसला लेंगे या गेंदबाजी करेंगे । 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले गेंदबाजी करते हुए भारत का रिकार्ड यहाँ पर बहुत ही ज्यादा खराब है । एक ही बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया ने टॉस जीतकर यहाँ पर गेंदबाजी चुनी हो । 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने इसी मैदान पर टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी की थी । वो मैच ड्रॉ रहा था । 

भारतीय टीम ने चेन्नई के चेपॉक में सबसे पहले फरवरी 1934 में पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के ख‍िलाफ खेला, इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम 202 रनों से हार गई। बता दें कि आखिरी बार टीम इंडियन ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था । उस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन के जबरदस्त अंतर से हराया था । 

इस मैदान पर कुल मिलाकर टीम इंडिया ने 34 टेस्ट मैच खेले है । जिसमें से उसे 15 में जीत मिली है वही 7 मैच में टीम इंडिया को ड्रॉ खेलना पड़ा और 11 मैच में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी । वही एक मैच ऐसा भी रहा जिसका कोई नतीजा नहीं निकल सका था । 

अब इन 34 मुकाबलों को समझें तो यहां जि‍स टीम ने पहले बल्लेबाजी की है, वह 12 बार जीती है।  वहीं दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम 10 बार जीती है। 11 मैच ड्रॉ रहे और एक मैच tie रहा । इन आंकड़ों को देखकर तो साफ अंदाजा लग रहा है कि टीम इंडिया इस मैच में अगर टॉस जीत जाती है तो वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे । 

Latest News