क्या आपका भी बजट 25,000 रुपये है और आप एक बेहतर स्मार्टफोन की तलाश में हो। तो मेरे दोस्त खुस हो जाइये क्युकी आज हम बात करने वले है, 25,000 रुपये में आने वाले दो सबसे धाँसू स्मार्टफोन के बारे में जो के मार्किट में धूम मचाये हुए हैं। तो हम बात करने वाले है Motorola Edge 50 Neo और Realme 13+ 5G के बारे में जिन में आपको वो साडी चीज़ें मिल सकती है जिन की आप तलाश में हैं। तो बिना टाइम वेस्ट किये हुए जानते है इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में ताकि की आप देसीडे क्र सके कोण सा स्मार्टफोन आप के लिए बेहतर है।

Motorola Edge 50 Neo और Realme 13+ 5G की डिस्प्ले

सबसे पहले बात की जाए इन दोनों स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में तो, Motorola Edge 50 Neo की डिस्प्ले 6.4-इंच 1.2K pOLED पैनल के साथ आती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसकी ब्राइटनेस 3000 निट्स है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 की सेफ्टी मिलती है। जिस से इस स्मार्टफोन को नार्मली गिरने से कुछ फर्क नहीं परता है। वही Realme 13+ 5G में 6.67-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। इसके अलावा इसमें Rainwater Smart Touch फीचर भी मिलता है।

Read More: इन कारणों से पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है शादी शुदा जीवन, पति का दूर होने लगता है इंटरेस्ट!

Read More:पैसों से बनाएं पैसा, आसान फॉर्मूले से 40 साल में बनेंगे करोड़पति, जानें कैसे

Motorola Edge 50 Neo और Realme 13+ 5G की प्रोसेसर

अगर बात की जाए प्रोसेसर की तो Motorola Edge 50 Neo और Realme 13+ 5G दोनों में ही MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है, जिस से आप तगड़ी गामेंगिंग और मल्टीटास्किंगकिंग कर सकते हो। लेकिन मेरे दोस्त, Motorola Edge 50 Neo 8GB रैम के साथ आता है, हीं Realme 13+ 5G में आपको 12GB की रैम मिलती है जिससे आप Realme की RAM Dynamic टेक्नोलॉजी के कारन 14GB वर्चुअल रैम ऐड कर के 26GB रैम तक की परफॉरमेंस मिल जाती है।

Motorola Edge 50 Neo और Realme 13+ 5G की कैमरा

कैमरा की बात की जाए तो Motorola Edge 50 Neo में तीन रियर कैमरा सेटअप है। जिसमे 50MP Sony LYT 700C का मैन कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस है। साथी में 32MP का सेल्फी कैमरा भी है। दूसरे तरफ Realme 13+ 5G में डुअल कैमरा सेटअप है। जिसमे 50MP Sony LYT 600 सेंसर है और 2MP मोनो लेंस है। इतना ही नहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Read More:SBI और HDFC का खास तोहफा, FD पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न, फटाफट करें चेक

Read More:Tata Nexon 2024: जल्द ही लॉन्च होने वाली है टाटा की यह गाड़ी देखे फीचर्स

Motorola Edge 50 Neo और Realme 13+ 5G की प्राइस

फोन का मॉडल रैम स्टोरेज कीमत (रुपये में)
Motorola Edge 50 Neo 8GB 256GB 23,999
Realme 13+ 5G 8GB 128GB 22,999
Realme 13+ 5G 8GB 256GB 24,999
Realme 13+ 5G 12GB 256GB 26,999

Latest News