नई दिल्लीः भारत में OnePlus के स्मार्टफोन को युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है. स्मार्टफोन को पसंद की जाने की वजह शानदार लुक और अच्छे फीचर्स हैं. आप सोच रहे होंगे कि कौन से स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं. दरअसल OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं.
इसे आप मात्र 8,000 रुपये में खरीद सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कैसे इतना सस्ता मिल रहा है. हम आपको सेकेंड हैंड फोन की कीमत के बारे में बता रहे हैं. यह लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. ग्राहकों ने इसे खरीदने में देरी की तो फिर पछतावा करना होगा. इसकी वजह की बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं.
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कहां से खरीदें
देशभर में गांव से शहरों तक में पसंद किए जाने वाला OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को कुल 13,000 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे बिक्री के लिए olx पर लिस्ट किया गया है. स्मार्टफोन करीब कुछ महीने पुराना ही है. इसका बैटरी बैकअप भी काफी शानदार है. लुक और कंडीशन एकदम नई जैसी है.
आज ही विक्रेता ने इसे olx पर पोस्ट किया है. स्मार्टफोन के साथ चार्जर ईयर फोन, और एक कवर भी दिया जा रहा है. ग्राहक को एक मुश्त पूरी रकम चुकानी होगी. यह फर्स्ट ऑनर के पास है. इसका चार्ज भी हाई पावर वाला है, जिसे कुछ ही देर में फुल चार्ज करने में सक्षम है. olx पर जाकर चैट के जरिए ऑनर का मोबाइल नंबर लेकर बातचीत कर सकते हैं. इस तरह डील करके आप स्मार्टफोन घर ला सकते हैं.
Nord CE 3 Lite 5G के फीचर्स
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन के फीचर्स भी हर किसी को आकर्षित करते हैं. इसमें ग्राहकों को 6.72 इंच का फुल-एचडी एलसीडी डिस्प्ले भी शामिल किया गया है. इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 391ppi पिक्सल डेंसिटी और 120hz का डायनामिक रिफ्रेश रेट भी जोड़ा गया है.
होल पंच डिस्प्ले 240Hz टच सैंपल रेट और 680nits पीक ब्राइटनेस डिलीवर करने का काम करता है. फोन की स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी दिया जाता है. कैमरा भी एकदम खास है.