जब से कोरोना काल देश में आया है, तब से ही लाखों लोगों की नौकरी चली गई । वही कई लोग तो ऐसे भी है जिनका काम धंधा चौपट हो गया । ऐसे में शहर में रहने वाले बहुत सारे लोग वापस से अपने गाँव आ गए । ऐसे में उनको तलाश थी एक ऐसी खेती की जिसमें वो कम लागत में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकें ।

इस तरह की खेती करने में महिलाएं भी पुरुष से पीछे नहीं हैं । ऐसी ही एक महिला है उतराखंड के देहरादून जिले की ममता राणा । इन्हें प्यार से लोग मशरूम क्वीन के नाम से भी जानते हैं।

ममता राणा आज सैकड़ों महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं।  पिछले 10 साल से ममता न केवल मशरूम उत्पादन कर रही हैं, बल्कि उन्होंने इसे अपने आत्मनिर्भरता के सफर का अहम हिस्सा बना लिया है।  उनका यह समर्पण स्थानीय महिलाओं के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त कर रहा है।

बस इतने पैसे से शुरू कर सकते है व्यापार 

मशरूम के उत्पादन से जुड़ी आर्थिकी के बारे में लोकल18 से जानकारी साझा करते हुए ममता राणा ने कहा कि व्यक्तिगत तौर जब मैंने इसकी शुरूआत की तो 30-35 हजार प्रति माह कमा लेती थी। इसके साथ ही, कई किसानों के साथ मिलकर हमने छोटे-छोटे हट बना रखे हैं, जहां मशरूम का उत्पादन किया जाता है।  जिसमें तकरीबन ढाई से तीन क्विंटल प्रतिदिन होता है।  अगर हम ढाई से तीन हजार रुपये से शुरु करें तो यह हमें 5 से 6 हज़ार रुपये तक का लाभ दे सकता है।

 

Latest News