Business Opportunities: अगर आप किसी शानदार बिजनेस की खोज कर रहे हैं जिसमें कम से कम निवेश पर अच्छा खासा लाभ कमाया जा सके। ऐसे में गत्ते का बॉक्स का बिजनेस आपके लिए काफी शानदार ऑप्शन हो सकता है। बीते कुछ सालों में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में बॉक्स की काफी मांग भी बढ़ी है। इस मांग का लाभउठाकर आप बिजनेस से मंथली 2 लाख रुपये तक की इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दें लगातार बढ़ रही ऑनलाइन शॉपिंग की मांग को देखते हुए गत्ते के बॉक्स की भी मांग बढ़ी है। क्यों कि छोटे-छोटे सामान की डिलीवरी के लिए बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें वह जूते, गिफ्ट, इलेक्ट्रॉनिक के समान आदि की पैकिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस तरह से इस बॉक्स का बिजनेस काफी लाभकारी साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Redmi के इस शानदार स्मार्टफोन लॉन्च से पहले BIS पर हुआ स्पॉट, AMOLED पैनल के साथ मिलेगा ऐसा फीचर्स

इसे भी पढ़ें: Jio का खास प्लान, मात्र 173 रुपये में पूरे महीने मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट!

कैसे शुरु करें ये बिजनेस

अगर आप गत्ते के बॉक्स का बिजनेस शुरु करने जा रहे हैं तो सबसे पहले मार्केट रिसर्च कर लें। ऐसे में ये जरुरी है कि इसके तहत आपको ये जानना जरुरी होगा कि आपकी मार्केट फिक्स है और ग्राहकों की कितनी मांग है। इसलिए इसकी मार्केटिंग के बारे में जरुर जानकारी कर लेनी चाहिए।

वहीं बॉक्स बिजनेस करने के लिए 5500 स्कॉयर फीट की जगह होनी चाहिए। इसके लिए एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन कराना बेहद ही जरुरी है. इससे आपको सरकारी मदद प्राप्त होगी। इसके लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन काफी जरुरी है।

वहीं बॉक्स बनाने के लिए मशीनों की जरूरत होती है। इसमें सिंगल फेस पेपर कॉरगेशन मशीन, रील स्टैंड लाइट मॉडल के साथ में बोर्ड कटर, शीट प्रोसिंग मसीन, एसेंट्रिक स्लॉट मशीन भी शामिल है। इन सभी मशीनों की लागत 20 लाख रुपये तक है। ये सारी मशीनें लागत से ज्यादा भी हो सकती है। इसके अलावा क्राफ्ट पेपर, पीले स्ट्रॉबोर्ड गोंद और सिलाई तार जैसे सामान की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़ें: Redmi के अपकमिंग सीरीज़ में मिलेगी तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स, 6,500mAh बैटरी के साथ मिलेगी 120W चार्जिंग

इसे भी पढ़ें: ओवरथिंक करने के मास्टर होते हैं इस तारीख में जन्मे लोग, पर धन से भर देते हैं घर!

हर महीने होगी 2 लाख की इनकम

बॉक्स के बिजनेस में कमाई की बात करें तो अगर अच्छी मार्केटिंग है तो अच्छा खासा लाभ होता है। इसमें बढ़ती मांग के देखते हुए आपके जरिए किए हए निवेश पर अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त मिलता है। इसके बाद अगर क्लाइंट्स एग्रीमेंट करते है तो 2 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।

Latest News