कोरोना काल में जिस तरह से लाखों लोगों को अपनी नौकरी गँवानी पड़ी । उसके बाद देश भर के लोगों का रुझान व्यापार की ओर गया है । लेकिन पूंजी के अभाव में कई लोग व्यापार नहीं कर पाते है । ऐसे लोग हमेशा किसी ऐसे व्यापार की तलाश में रहते है, जिसमें कम लागत लगाने के बाद भी आप अच्छी कमाई कर सकें। 

शहद की बढ़ती खपत और मांग को देखते हुए मधुमक्खी पालन फायदे का धंधा बन रहा है। अगर मधुमक्खियों की सही प्रजातियों का पालन किया जाए तो कम लागत में अधिक कमाई की जा सकती है।  हालांकि, मधुमक्खी पालन को करियर बनाने के लिए ट्रेनिंग बहुत जरूरी है।  कीट विशेषज्ञ और कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मीना ठाकुर ने बताया कि मधुमक्खी पालन से अधिक कमाई के लिए एपिस मेलिफेरा प्रजाति की मधुमक्खी का पालन करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि 1 लाख की लागत लगाकर आसानी से 3 लाख रुपये की कमाई की जा सकती है। 

  1. एपिस मेलिफेरा मधुमक्खी कॉलोनी के लिए अगर आप 15 कंप्लीट बॉक्स लगाते हैं तो आपको करीब 1 लाख रुपये की लागत आएगी।  अगर प्रति बॉक्स 50 किलो शहद हासिल करते हैं तो करीब 750 किलो शहद इकट्ठा होगा।  शहद की औसत कीमत 400 रुपये प्रति किलो के हिसाब से जोड़ें तो इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये बैठती है. यानी सीधा 2 लाख रुपये का मुनाफा होता है।  
  2. मधुमक्खी पालन के दौरान शहद के अलावा अन्य दूसरे मटेरियल्स जैसे प्रिपॉलिश, बीवेनम, ऑयल जेली का उत्पादन भी होता है।  इससे होने वाली कमाई जोड़ देंगे तो कमाई में कई लाख रुपये और बढ़ जाती है।  
  3. मधुमक्खी पालन के जरिए शहद उत्पादन के साथ-साथ इसे कई दूसरे रूप में भी बेचा जा सकता है।  शहद को कच्चे रूप में बिक्री किया जा सकता है या उसे प्रॉसेस करके और भी अच्छी कीमत पर बेचा जा सकता है।  इस तरह से अलग-अलग तरीके से मधुमक्खी पालन से कमाई की जा सकती है। 

 

Latest News