Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। यह ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) में कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाने हैं, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने तैयारी भी शुरू कर दी है और इन्हीं सब चीजों के बीच भारत के एक स्टार ऑलराउंडर की किस्मत चमक गई है।

उस स्टार ऑल राउंडर का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की टीम में शामिल होना पूरी तरह से तय दिखाई दे रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और वह खिलाड़ी कौन है, जो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind vs Aus Test Series) में खेलता दिख सकता है।

भारत के इस स्टार ऑलराउंडर की चमकी किस्मत

दरअसल, हम भारत के जिस स्टार ऑलराउंडर की किस्मत चमकने की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) हैं, जोकि आखिरी बार साल 2023 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखाई दिए थे। मगर उसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब उनकी इंडियन टीम में वापसी हो सकती है और वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Border Gavaskar Trophy में खेलते दिखाई दे सकते हैं शार्दुल ठाकुर

बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने जून 2024 में पैर की सर्जरी से उभरने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन सचिव 11 के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते दिखाई दिए थे। मगर उस दौरान उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा था और न ही वह पूरी तरह से फिट थे। इसी वजह से वह दलीप ट्रॉफी 2024 में भी खेलते दिखाई नहीं दे रहे हैं।

लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्होंने 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रही ईरानी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलने का फैसला कर लिया है और इसके बाद रणजी ट्रॉफी में भी खेलते दिखाई देंगे। ताकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में अपनी जगह पक्की कर लें।

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिचों पर शार्दुल काफी अच्छे साबित होते रहे हैं, जिस वजह से उनका खेलना तय माना जा रहा है। हालांकि इससे पहले उन्हें एक बार फिटनेस टेस्ट जरूर पास करना पड़ेगा। याद हो कि 2021 गाबा टेस्ट में शार्दुल ने गेंद और बल्ले दोनों से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इतिहास रचने में अहम भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें: Ind vs Ban: विराट या रोहित, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कौन रचेगा इतिहास

Latest News