Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2022 में कार दुर्घटना का शिकार होने के बाद हाल ही में वापसी कर रहे हैं और वापसी के बाद से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। उन्हें ही नहीं बल्कि सभी फैंस भी यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पंत आने वाले समय में काफी कुछ करेंगे और टीम को कई अहम टूर्नामेंट जिताएंगे।

लेकिन पंत का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म होता दिखाई दे रहा है और उन्हें टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप करने की प्लानिंग शुरू कर दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ड्रॉप किए जाने की प्लानिंग बनाई जा रही है।

टीम इंडिया से ड्रॉप किए जा सकते हैं Rishabh Pant

दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ओवरऑल भारतीय टीम से ड्रॉप नहीं किया जाएगा। बल्कि वह केवल भारतीय टी20 टीम से बाहर जा सकते हैं। इसका कारण टी20 क्रिकेट में उनके खराब प्रदर्शन को माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत को आगामी बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) में मौका नहीं दिया जाएगा और उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।

बांग्लादेश टी20 सीरीज में नहीं दिखेंगे ऋषभ पंत

बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज (Ind Vs Ban T20 Series) का आगाज 6 अक्टूबर से होने जा रहा है और यह सीरीज 12 अक्टूबर तक खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) इस महीने के अंत तक टीम का ऐलान कर सकती है। मगर उससे पहले आई एक रिपोर्ट के अनुसार मैनेजमेंट ऋषभ पंत को ड्रॉप करने की प्लानिंग बना रही है और ईशान किशन (Ishan Kishan) की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, जोकि साल 2023 के अंत में आखिरी बार इंडियन टीम के लिए खेलते दिखाई दिए थे।

हालांकि जब तक बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर देती कुछ नहीं कहा जा सकता है। बताते चलें कि भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने से पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है, जिसका आगाज 19 सितम्बर से होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Bhadrapada Purnima: भाद्रपदा पूर्णिमा मनाए जाएगी दो दिन? माँ लक्ष्मी कि सदैव कृपा पाने के लिए बस करें ये काम?

Latest News