Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई सारे बातें डिटेल में बताई गई हैँ। वहीं, वास्तु शास्त्र में इस बारे में भी खास प्रकार से बताया गया है कि आकाल मृत्यु के खतरे को एक व्यक्ति किस प्रकार से टाल सकता है। वहीं, कार ही नहीं बल्कि किसी भी वाहन के लिए ये वस्तुएँ वाकई में बहुत ही ज्यादा पॉजिटिव साबित होती हैँ। ऐसे में अगर आपके भी वाहन में किसी भी तरह कि कोई वास्तु से जुड़ी समस्या है तो वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय आलरेडी बताए गए हैँ, जिन्हें अपनाने से हर प्रकार कि नेगेटिविटी खुद ही दूर हो जाती है। साथ ही वाहन में चारों ओर पॉजिटिविटी का ही संचार होता है।

 

आकाल मृत्यु के खतरे को टालने के लिए करना होगा ये कार्य

 

इसके लिए आपको रात्रि के समय अपनी कार कि सीट में एक प्लेन पेपर या अख़बार बिछाकार थोड़ा सा सेंधा नमक दें और उस सेंधा नमक को सुबह किसी भी पानी में प्रवाह कर दें। इससे होगा यूँ कि कार में मौजूद जितनी भी नेगेटिविटी होगी वो सब खत्म हो जाएगी।

 

इसके अलावा आप अपने वाहन में एक छोटे से डिब्बे या बॉक्स को लें और उसके भीतर थोड़ी सी रेत और पत्थर को भर दें। इससे दरअसल, पंचतत्वों का संतुलन बरकरार रहेगा। साथ ही अचानक होने वाली अप्रिय घटना से भी आप एकदम सुरक्षित रहेंगे। साथ ही आप अपने वाहन में फेंगसुई से जुड़े आइटम को टांग सकते हैँ। ये भी काफी ज्यादा शुभ मानें जाते हैँ।

 

पार्किंग से जुड़े इस वास्तु नियमों का रखें खास ख्याल

 

यदि आप घर के भीतर या बाहर ही गैराज बनवाना चाहते हैँ तो उत्तर पश्चिम या दक्षिण पूर्व कि दिशा बहुत ही ज्यादा शुभ मानी जाती है। ये दोनों ही दिशा वाहनों के लिए बहुत ही ज्यादा शुभ और लकी हैँ। वहीं, एक बात का और भी ध्यान देने कि काफी ज्यादा जरूरत है कि गैरज कि उत्तर और साथ ही पूर्व दिशा ने वजन काफी हद तक कम होना चाहिए। इसलिए इस ओर कोई वही वाहन पार्क करते समय ध्यान दें कि वाहन का मुख उत्तर या पूर्व दिशा कि ओर ही होना चाहिए।