Gold Price Today: सोना-चांदी के रेट में उठा-पटक के बीच शनिवार को दाम में काफी इजाफा देखने को मिला, जिससे हर किसी की आस को बड़ा झटका लगा है. मार्केट में 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 74 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पार चली गई. बावजूद इसके आप गोल्ड की खरीदारी करना चाहते हैं तो प्लीज कुछ दिन रुक जाइये.

पितृ पक्ष के बाद नवरात्रि और धनतरेस के मौके पर मार्केट में गोल्ड की कीमत काफी कम हो सकती हैं. वैसे भी धनतेरस और दिवाली के अवसर पर सोना खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है. सर्राफा मार्केट में गोल्ड की कीमत इन दिनों सातवें आसमान पर दर्ज की जा रही है, जो किसी बड़े झटके की तरह है. आपने गोल्ड खरीदने का मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा. इसलिए आप पहले कुछ महानगरों में इसकी कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इन महानगरों में जानिए गोल्ड की कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 74610 रुपये और 22 कैरेट का भाव 68410 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 744460 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 68260 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 24 कैरेट का रेट 74610 रुपये और 22 कैरेट का रेट 68410 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट वाले सोने का रेट 74510 रुपये, जबकि 22 कैरेट का प्राइस 68310 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट वाले सोने का प्राइस 74460 रुपये और 22 कैरेट का रेट 68260 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिख रहा है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 24 कैरेट का प्राइस 74460 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 68260 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया.

इन शहरों में भी 22 से 24 कैरेट का रेट

अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 68310 रुपये और 24 कैरेट का प्राइस 74510 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में 24 कैरेट का रेट 74610 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 68410 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है.तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट का भाव 74460 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. यहां 22 कैरेट की कीमत 68260 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से बिक रहा है.

Latest News