Samsung कंपनी पिछले दो दशक से भारत ही नहीं,  बल्कि दुनिया की सबसे अग्रणी मोबाइल कंपनी में से एक है। ये एक से एक फोन बनाने के लिए जानी जाती है । इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सैमसंग ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है । बता दें कि इस फोन का नाम गैलक्सी M05 smartphone है । बता दें कि इस फोन में 5 हजार mAh का बैटरी लगाया गया है और इसके अलावा इसमें 25 W का चार्जिंग पॉइंट भी है । 

इस फोन में 6.7 का इंच एक्स्ट्रा HD  डिस्प्ले है । और ये फोन Mediatek Helio G85 processor से चलता है । और इस फोन में 4 GB RAM और 64GB storage है । इसके अलावा इसमें 1 TB expandable storage भी दिया गया है । 

Galaxy M05 में 50 MP main lens और 2 MP डेप्थ कैमरा है । इसके अलावा इसमें 8 MP का फ्रन्ट कैमरा भी है । Samsung Galaxy M05 को 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया है । इसका एक ही वेरीअन्ट कंपनी ने उतारा है । इस समय इसे mint green color में लॉन्च किया गया है । इसे Amazon और सैमसंग के देश भर में हजारों रीटेल स्टोरेज में उपलब्ध कराया जा रहा है । 

मीडिया से बात करते हुए Director, MX Business ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये फोन हमारे यंग कस्टमर के लिए है ।इसमें शानदार कैमरा के साथ ही fast charging और बढ़िया डिस्प्ले भी लगाया गया है। इस फीचर्स के साथ आने वाले समय में इस कीमत में ये सबसे बेहतरीन फोन साबित होने जा रहा है।

Latest News